WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में मैच नंबर-18 खेला गया। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स इस मुकाबले में आमने-सामने थी। इस रोमांचक मैच को गुजरात की टीम ने 8 रनों से जीत लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद गुजरात जायंट्स को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा है। दूसरी तरफ एक और हार के बाद यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की राहें अब और भी मुश्किल नजर आने लगी है। डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) में सभी टीमों का क्या है समीकरण, आइए विस्तार से जानते हैं।
WPL 2024: गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी का हाल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद दमदार रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज लौरा वॉलवार्ड्ट (43) और कप्तान बेथ मूनी (74) ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। आखिर में जैसे-तैसे गुजरात ने यूपी के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा।
यूपी वॉरियर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की राहें हुईं मुश्किल
गुजरात जायंट्स द्वारा वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के मैच में मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने अपने 4 विकेट केवल 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। वहीं 35 के स्कोर पर पांचवा झटका उन्हें लग चुका था। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा ने एक और बार बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। आखिर तक संघर्ष करने वाली इस खिलाड़ी ने 60 गेंदों का सामना करके 88 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि इस पारी के बावजूद उनकी टीम को 8 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।
WPL 2024 प्वॉइंट्स टेबल में फेरबदल
यूपी वॉरियर्स को हराकर गुजरात जायंट्स ने डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) में दो अंक अर्जित किए। अंक तालिका पर नजर डालें तो उनके अब 7 मैचों में 2 जीत और 5 हार सहित कुल 4 अंक हो गए हैं। वह फिलहाल सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। वहीं हार के बाद यूपी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और भी धूमिल हो गई हैं। 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार झेलने वाली यह टीम अब 6 अंकों के साथ टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बने कप्तान, ईशान-अय्यर की हुई वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित