इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 अपने पहले पड़ाव को पार कर चुका है और अब प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई टीमें भी साफ दिखाई दे रही हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स और बैंगलुरु के लिए क्वालिफ़ाई कर पाना बहुत अधिक मुश्किल है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए मुसीबतें अभी भी कम नहीं हो रही हैं और IPL 2024 के बीच में ही शिखर धवन के बाद एक और खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस दिखाई दे रहे हैं।
IPL 2024 से बाहर हुआ एक और दिग्गज
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की हालत IPL 2024 में बहुत ही खराब है और टीम 8 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका के 9 वें पोजीशन पर है। इसी के साथ अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने बीच IPL 2024 में ही टीम को छोड़ने का मन बना लिया है और अब ये अपने देश के लिए खेलते हुए दिखाई देगा। दरअसल बात यह है कि, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raja) जिम्बाब्वे की टीम के कप्तान हैं और उनकी राष्ट्रीय टीम को 3 मई से बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसी वजह से ये मई के महीने में बाहर हो सकते हैं।
शिखर धवन पहले ही हो गए हैं बाहर
IPL 2024 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोट की वजह से पहले से कुछ मैचों से बाहर हो चुके हैं और उनकी गैरहाजिरी में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन टीम की कमान संभाले हुए हैं। हालांकि यह कहा जा रहा है कि, शिखर धवन तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं और वो जल्द से जल्द अपनी टीम के साथ जुड़कर IPL 2024 के बाकी बचे हुए मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इस समीकरण के साथ IPL 2024 प्लेऑफ खेल सकती है पंजाब किंग्स
IPL 2024 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने इस सत्र में 8 मैच खेले हैं और इनमें से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 6 मैचों में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स को IPL 2024 के अपने अभियान में अभी 6 मुकाबले और खेलने हैं और अगर टीम ये सभी मुकाबले अपने नाम कर लेती है तो फिर टीम आसानी के साथ 16 अंकों तक पहुँच जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ अग्नि परीक्षा के लिए टीम इंडिया तैयार, पुजारा-रहाणे की वापसी, इस घातक बॉलिंग अटैक के साथ उतरेगी