Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार

Another name of fear is India's Akhtar, he breaks stumps at a speed of 160 kmph, yet no buyer was found in the auction.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी अभी हाल ही में 19 दिसंबर को दुबई में संपन्न हुई। इस बार मिनी ऑक्शन में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई। जबकि इस बार मिनी ऑक्शन में मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए और उन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

आईपीएल के इतिहास में मिचेल स्टार्क अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। वहीं, भारत के एक युवा खिलाड़ी पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। जो कि भारत का शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) माना जाता है।

इस तेज गेंदबाज पर नहीं लगी बोली

खौफ का दूसरा नाम है भारत का अख्तर, 160 kmph की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, फिर भी नीलामी में नहीं मिला खरीददार 1

हम जिस युवा तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज वसीम बशीर (Waseem Bashir) हैं। बता दें कि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार आईपीएल में वसीम बशीर के ऊपर बोली लग सकती है। लेकिन ऑक्शन लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं रहा जिसके चलते कोई भी टीम उनके ऊपर बोली नहीं लगा पाई।

बता दें कि, वसीम बशीर काफी तेज गेंदबाज हैं और वह लगातार 160 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो भी हैं जिसमें अपनी तेज गेंदबाजी से स्टंप तोड़ते हुए नजर आते हैं।

वसीम बशीर का करियर

अगर बात करें युवा भारतीय तेज गेंदबाज वसीम बशीर के क्रिकेट करियर की तो वसीम बशीर ने अबतक टीम इंडिया और आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है। जबकि वसीम बशीर ने अबतक घरेलु क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो हैं जिसमें वो कमाल की स्पीड से गेंदबाजी करते दिखे हैं।

घेरलू क्रिकेट में करना होगा प्रदर्शन

अगर वसीम बशीर को आईपीएल या टीम इंडिया के लिए खेलना है तो उन्हें जम्मू कश्मीर की टीम से पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा होना चाहिए। जिसके चलते उन्हें आईपीएल और टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। क्योंकि, जम्मू कश्मीर से ही तेज गेंदबाज उमरान मलिक आते हैं और उन्होंने आईपीएल और टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’38 चौके-12 छक्के’, संजू के शतक के बाद शेर की तरह दहाड़े अर्शदीप, अफ्रीका को 78 रन से हराकर भारत ने जीती सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!