Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: T20 World Cup 2024 समाप्त हो चुका है और अब भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल बीते दिन खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद समाप्त हो चुका है।

अब यह खबर आ रही है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द दिग्गज भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर सकती है लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि गौतम गंभीर को सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट में ही कोचिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir बनेंगे भारतीय टीम के कोच

Gautam Gambhir

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन दिया था इसके बाद खबर आई थी कि इन्होंने इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया है और अब सिर्फ उनके नाम का औपचारिक ऐलान करना बाकी है बीसीसीआई की मैनेजमेंट के सामने गौतम गंभीर ने कई शर्तों को रखा था और मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर के सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है।

Gautam Gambhir हो सकते हैं सीमित ओवरों के कोच

ऐसा सुनने में आ रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मैनेजमेंट सिर्फ सीमित ओवर प्रारूप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग की जिम्मेदार सौंप सकती है। कहां जा रहा है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट व्हाइट बॉल के लिए अलग और रेड बॉल के लिए अलग कोच की थ्योरी के साथ इस बार जाएगी। इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सीमित ओवरों की कोचिंग की जिम्मेदारी सौंप जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौतम गंभीर आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रह सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी

बीसीसीआई की मैनेजमेंट टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग कोच को भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपते हुए दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी पूर्व भारतीय खिलाड़ी और डोमेस्टिक में बेहतरीन कोचों में से एक डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) को सौंप सकती है। रमन ने भी भारतीय टीम के कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था और इनका इंटरव्यू बेहद ही शानदार गया था।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – दूसरा उन्मुक्त चंद बना ये खिलाड़ी, देश को धोखा देखर सीधे ओमान चला गया खेलने, वहीं से खेलेगा अब इंटरनेशनल क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...