Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा, जिस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने नए हेड कोच की भर्ती निकाल दी है और खबरों की मानें तो एक दो नहीं बल्कि 8 दिग्गजों ने अब तक इस पद के लिए अप्लाई किया है।
हालांकि उनमें से सबसे ज्यादा चांस एक विदेशी कोच के दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और टीम इंडिया (Team India) का अगला हेड कोच कौन बनने वाला है।
Team India के नए हेड कोच के लिए इन खिलाड़ियों ने किया आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने के लिए अब तक कुल 8 दिग्गजों ने अप्लाई किया है, जिनमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), जस्टीन लेंगर (Justin Langer), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman), टॉम मूडी (Tom Moody) और माइक हसी (Mike Hussey) शामिल हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है हेड कोच
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) और अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने स्टीफन फ्लेमिंग को टीम इंडिया (Team India) के अगले हेड कोच पद के लिए चुना है और वह दोनों जल्द ही इसका ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फ्लेमिंग के दमदार रिकॉर्ड को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बना सकती है। ऐसे में देखना होगा कि फ्लेमिंग इंडियन टीम की कोचिंग करेंगे या नहीं।
स्टीफन फ्लेमिंग का कोचिंग रिकॉर्ड
बता दें कि स्टीफन फ्लेमिंग ने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और तब से अब तक वह इसे 5 बार चैंपियन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बार इस टीम को फाइनल भी पहुंचाया है। इतना ही नहीं बल्कि वह अपनी कोचिंग में मेलबर्न स्टार्स को भी 3 बार फाइनल में पहुंचा चुके हैं। ऐसे में अगर वह इंडियन टीम की कोचिंग करेंगे तो टीम इंडिया (Team India) भी कई ट्रॉफी जीत सकती है।