Team India: टी-20 वर्ल्ड कप में अब 6 महीने से भी कम समय बचा हुआ है और इसी वजह से हर एक टीमें अपनी तैयारियों में लग गई हैं. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिसमें नेपाल की टीम भी शामिल है. जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीमें मिलकर करने वाली हैं.
वहीं इन दिनों नेपाल की टीम की जमकर चर्चा हो रही है क्योंकि अर्जुन ने नेपाल की टीम को ज्वाइन कर लिया है. यानी अर्जुन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
नेपाल की टीम में अर्जुन का हुआ चयन

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसमें नेपाल की टीम भी शामिल है क्योंकि नेपाल ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टी-20 वर्ल्ड कप में नेपाल की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित पौडेल निभा सकते हैं तो वहीं अर्जुन सउद को भी स्क्वॉड में जगह दी जा सकती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन सउद एक घातक बल्लेबाज होने के साथ-साथ काफी अच्छे विकेटकीपर भी माने जाते हैं. कई सारे दिग्गज तो उनकी विकेटकीपिंग की तुलना भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से भी करते हैं. भारत के भी कई दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन सउद की तारीफ कर चुके हैं. वहीं नेपाल क्रिकेट फैंस को अर्जुन सउद से टी-20 वर्ल्ड कप में एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल की संभावित स्क्वॉड
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका के पास है और अभी से उन दोनों टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. वहीं भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चूका है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम कुछ ऐसी है सकती है-
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल,अर्जुन सउद, आसिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ल, आरिफ शेख, कुशल मल्ल,संदीप लामिछाने, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, करण केसी, भीम शर्की, प्रतीश जीसी, ललित रंबीशी, किशोर महतो, सोमपाल कामी
यह भी पढ़ें-श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम रवाना, 8 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा