Arjun Tendulkar Flop In Ranji: अर्जुन तेंदुलकर जब भी मैदान पर होते हैं तो उन पर सभी की नजर होती है। इसका बड़ा कारण यह है कि वो क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। ऐसे में सभी को उनसे काफी आस है और अर्जुन भी क्रिकेट जगत में नाम बनाने में लगे हुए हैं लेकिन अभी तक उनको खास सफलता हासिल नहीं हुई है।
मौजूदा समय में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, सौराष्ट्र के खिलाफ जारी मुकाबले में उनकी जमकर धुनाई और वो बल्ले से फ्लॉप साबित हुए।
सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने की Arjun Tendulkar की गेंदबाजी में जमकर धुनाई

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी में शामिल सौराष्ट्र और गोवा के बीच राजकोट में मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह साबित हुआ और टीम ने अपनी पहली पारी 585/7 के विशाल स्कोर पर घोषित की। सौराष्ट्र की तरफ से प्रेरक मांकड़ और सम्मर गजर ने बेहतरीन शतक जड़े। वहीं, तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। इस दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण गोवा के गेंदबाजों ने काफी रन भी लुटाए, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का नाम भी शामिल रहा।
सचिन तेंदुलकर के लाडले (Arjun Tendulkar) की गेंदबाजी में सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और वो काफी महंगे रहे। अर्जुन ने वनडे के स्टाइल में रन लुटाए और 29 ओवर में 5 की खराब इकॉनमी से 145 रन लुटाए। अर्जुन सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए और पूरी पारी में मात्र दो ओवर ही मेडन डालने में सफल हो पाए।
बल्लेबाजी में भी अर्जुन तेंदुलकर नहीं कर पाए कमाल
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उनके अंदर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी की भी कला है। वह अपने करियर में कई बार बड़ी पारी खेल चुके हैं लेकिन सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उनका बल्ला नहीं चला। अर्जुन कुछ देर क्रीज पर जरूर जमे लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 70 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद, अर्जुन युवराजसिंह डोडिया की गेंद पर कैच आउट हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई। गोवा की तरफ से बहुत ज्यादा दमदार प्रदर्शन नहीं देखने को मिला और पूरी टीम 358 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ रहा है।
IPL 2026 में नई टीम के साथ नजर आएंगे अर्जुन तेंदुलकर
हाल ही में आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का खुलासा किया लेकिन उससे पहले ही अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड कर दिया। अर्जुन को पिछले कुछ सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अपना हिस्सा बनाए हुई थी लेकिन इस बार उन्हें ट्रेड कर लखनऊ सुपर जायंट्स में भेज दिया। अर्जुन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कैश ट्रेड के माध्यम से खरीदा है और उनकी फीस 30 लाख रुपये है।
अर्जुन अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें उम्मीद होगी कि यहां पर जरूर प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी, क्योंकि एमआई में कई सीजन बिताने के बावजूद अर्जुन को ज्यादातर बेंच पर ही रहना पड़ा।