Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अर्जुन तेंदुलकर के खुले किस्मत के दरवाजे, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल, गंभीर का मिला सपोर्ट

Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: भारत और श्रीलंका जल्द एक दूसरे के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया इसके लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, जोकि इस साल का उनका दूसरा विदेशी दौरा होगा।

पहले ये दो धुरंधर टीमें 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी। इस श्रृंखला से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बड़ा मौका मिलने वाला है। गौतम गंभीर उन्हें अपने साथ श्रीलंका दौरे पर ले जाने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं अर्जुन की टीम में क्या भूमिका रहने वाली है।

Arjun Tendulkar को मिलने वाला है बड़ा मौका

Arjun Tendulkar

क्रिकेट के भगवान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को पिछले साल बड़ा मौका मिला था। दरअसल उन्हें आईपीएल जैसे पेशेवर टूर्नामेंट में डेब्यू करने का अवसर प्रदान किया गया। मुंबई इंडियंस जिसके साथ वह कई सालों से जुड़े थे, इस फ्रेंजाइजी ने 24 वर्षीय क्रिकेटर को 4 मैच खिलाए।

वहीं आीपीएल 2024 में भी अर्जुन एक मैच में अंतिम-11 का हिस्सा थे। अब युवा ऑलराउंडर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा अवसर प्रदान किया जाने वाला है। खबरों की मानें तो श्रीलंका दौरे पर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि सचिन का लाल नेट बॉलर के रूप में टीम के साथ जाए। हालांकि हमें बीसीसीआई द्वारा अधिकारिक जानकारी मिलने का इंतजार करना चाहिए।

घरेलू क्रिकेट में ठीक-ठाक रहा है प्रदर्शन

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 13 प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा 15 लिस्ट-ए मैचों में शिरकत किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21 विकेट चटकाने के अलावा 481 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा लिस्ट-ए में अर्जुन के नाम 21 विकेट के अलावा 62 रन दर्ज है।

श्रीलंका दौरे पर इस दिन रवाना होगी टीम इंडिया

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के 22 जुलाई को रवाना होने की संभावना है। दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई को पहला टी20, 28 जुलाई को दूसरा टी20 व 30 जुलाई को तीसरा टी20 खेला जाएगा। वहीं 2 अगस्त से दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। दूसरा वनडे 4 अगस्त को व तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: ईशांत शर्मा का छोटा भाई बना टीम इंडिया का कैप्टन, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित! मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!