IPL
IPL

आईपीएल (IPL) : मौजूदा समय में ऐसा कोई भी प्रोफेशन नहीं है जिसमें नेपोटिज्म का वर्चस्व न हो और क्रिकेट भी इससे जरा सा भी अछूता नहीं है। वर्तमान समय में आपको ऐसे कई खिलाड़ी मिल जाएंगे जिन्होंने क्रिकेट के खेल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनके पिता ने क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हे टीम के अंदर जगह मिल रही है।

टीम के अंदर जगह मिलने के बाद भी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है और इन्होंने अपने खराब खेल का प्रदर्शन यहाँ पर भी जारी रखा है। भारतीय क्रिकेट के अंदर भी आपको ऐसे खिलाड़ियों के उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने पूरे करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब इनके प्रदर्शन के दम पर ही इनके बच्चों को भी क्रिकेट में लगातार मौके दिए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आज के इस लेख में भी हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे उसके पिता की वजह से आईपीएल (IPL) खेलने का मौका मिल गया।

पिता सचिन तेंदुलकर की वजह से आईपीएल खेल गए अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का नाम आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी से भी अछूता नहीं है, क्रिकेट की दुनिया के हर एक रिकॉर्ड में अपने आयामों को स्थापित करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने लगभग 24 सालों तक देश के लिए क्रिकेट खेला है और देश को अनगिनत मैच जिताए हैं।

सचिन तेंदुलकर की तरह ही उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और वो अभी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में अर्जुन तेंडुलकर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है कि उन्हे टीम एक अंदर सिर्फ इस बात के दम पर मौका मिला है कि वो सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं।

मुंबई की तरफ से खेलते हैं आईपीएल

अर्जुन तेंदुलकर, आईपीएल (IPL) की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा हैं। अर्जुन को मुंबई की टीम ने बतौर एक बॉलिंग ऑलराउंडर टीम एक अंदर शामिल किया है। मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने इन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरुआती कुछ मैचों में प्लेइंग 11 के अंदर शामिल किया था। इसके अलावा वो सभी डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

अगर बात करें आईपीएल (IPL) में अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन की तो उन्होंने आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हे आईपीएल 2023 (IPL 2023) में डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने इस सीजन खेले गए कुल 4 मैचों में गेंदंबाज़ी के दौरान 30.67 की औसत और करीब 9 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 13 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….केएल राहुल के चेले ने CPL में दिखाया बल्ले का जोर, 15 गेंदों में 80 रन ठोक मात्र इतने गेंदों में जड़ दिया शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...