Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: IPL की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 18 अप्रैल के दिन पंजाब के मैदान में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है। लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी भी कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग 11 में कुछ सुधार के लिए प्रयास कर सकती है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट आगामी मैचों की प्लेइंग 11 में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। प्लेइंग 11 में अर्जुन तेंदुलकर की एंट्री हो जाने के बाद टीम का संतुलन पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और टीम एक बार फिर से पटरी में आ जाएगी।

इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर की अचानक चमकी किस्मत, अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में खेलने का ऐलान, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

ऐसा कहा जा रहा है कि, 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट टीम के तेज गेंदबाज आकाश माधवाल (Akash Madhwal) को बाहर करते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इस सत्र में आकाश माधवाल बहुत ज्यादा रन लुटा रहे हैं और इसी वजह से टीम को कई महत्वपूर्ण मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है।

इस वजह से मिल सकता है अर्जुन को मौका

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में महारथ रखते हैं और इसके अलावा ये नंबर 9 और 10 पर टीम के लिए उपयोगी बैटिंग करने में भी महारथ रखते हैं। कहा जा रहा है कि, अर्जुन तेंदुलकर अगर प्लेइंग 11 में आ सकते हैं तो टीम की बल्लेबाजी में गहराई आ जाएगी और इसके साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी का विकल्प भी मिल सकता है। पिछले सत्र में इन्हें कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला था और उसमें इन्होंने शानदार खेल दिखाया था।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के IPL में प्रदर्शन की तो इनका आईपीएल करियर बहुत ही छोटा है और इन्हें अधिकतर समय बेंच पर ही बैठना पड़ता है। लेकिन महज कुछ ही मैचों में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अब इनके नाम की वकालत की जा रही है।

अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने अभी तक खेले गए 4 मैचों में गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान इनके बल्ले से महज 14 रन निकले हैं।

इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर ने चुनी भारत की ऑल टाइम इलेवन, धोनी-कोहली सहित इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...