Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिनों अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और हर एक प्रारूप के लिए मैनेजमेंट ने अलग अलह कप्तानों को नियुक्त किया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस दौरे के लिए टीम का चुनाव करते वक्त नए खिलाड़ियों को मौका दिया है और कहा जा रहा है कि, आगामी कुछ समय तक यही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनके नाम की चर्चा तो खूब हो रही थी लेकिन उन्हें अफ्रीका दौरे के लिए किसी भी टीम में नहीं चुना गया है, ऐसे ही बदनसीब खिलाड़ियों में से एक हैं बाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)।

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बहुत ही खतरनाक प्रदर्शन किया है और इसी वजह से यह कहा जा रहा था कि, अर्जुन तेंदुलकर को अफ्रीका दौरे के लिए जरूर टीम इंडिया में चुना जाएगा।

लेकिन बीसीसीआई की चयनसमिति ने उनके प्रदर्शन को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है और उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को चुन लिया गया है। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इन दिनों गोवा की तरफ से विजय हज़ारे ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया कोहराम

Arjun Tendulkar Bowling
Arjun Tendulkar Bowling

बाएं हाथ के उभरते हुए बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) विजय हज़ारे ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हैं और इस टूर्नामेंट में वो अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

हाल ही में खेले गए गोवा और नागालैंड के बीच मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 10 ओवर में 3 की इकॉनमी से 30 रन लुटाते हुए 4 अहम विकेट अपने नाम किए हैं और इस दौरान अर्जुन ने 1 ओवर मेडन भी फेंका है। अर्जुन के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि, आगामी दौरों में अर्जुन को प्राथमिकता दी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी में गोवा और नागालैंड के बीच खेले गए मैच की तो इस मैच में नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई और पूरी टीम महज 151 रनों पर ही सिमट गई। गोवा की टीम ने इस मैच को 232 रनों से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका के खिलाफ टीम का ऐलान होते ही केएल राहुल का संन्यास, इस वजह से टी20 क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...