Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने साल 2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को ज्वाइन किया था और वह तभी से लगातार इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
लेकिन खबरों की मानें तो अब वह इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चूंकि मैनेजमेन्ट ने उन्हें रिलीज करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2025
(IPL 2025) में किस टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Arjun Tendulkar को रिलीज कर सकती है मुंबई इंडियंस

दरअसल, आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होने वाला है, जिस वजह से कोई भी टीम केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी टीम से बाहर जाना तय है। चूंकि साल 2023 में अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्हें केवल 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था।
उस दौरान इंजरी के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा था। ऐसे में उनका टीम से बाहर जाना तय है और इसको लेकर सचिन तेंदुलकर भी कुछ नहीं कर सकते हैं।
इस टीम को ज्वाइन कर सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर
खबरों के अनुसार आईपीएल 2025 में सचिन तेंदुलकर के लाड़ले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को ज्वाइन कर सकते हैं। चूंकि जब से हार्दिक पांड्या ने उस टीम का साथ छोड़ा है तब से इस टीम को एक ऑल राउंडर की काफी कमी खल रही है। आईपीएल 2024 में ऑल राउंडर की कमी की वजह से ही शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 8वें स्थान पर थी। बता दें कि सचिन के लाल को अब तक सिर्फ 5 आईपीएल मैच ही खेलने का मौका मिला है।
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल करियर
24 वर्षीय स्टार ऑल राउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अब तक कुल 5 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं इस दौरान उन्होंने 1 पारी में 13 रन बनाए हैं। अर्जुन को साल 2023 सीजन में 4 मैच खेलने का मौका मिलता था, जहां उन्होंने 9.36 की इकोनॉमी से रन देकर 3 विकेट लिया था। वहीं साल 2024 में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। ऐसे में अब देखना होगा कि अगले सीजन वह किस टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: अगर टी20 वर्ल्ड कप टीम का कोई भी खिलाड़ी हुआ चोटिल, तो रिंकू सिंह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को किया जायेगा शामिल