Arjun Tendulkar: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. तो वहीं दूसरी तरफ देश में घरेलू फार्मेट का सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है. रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और अर्जुन तेंदुलकर ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है.
हाल ही में गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 5 विकेट हासिल कर भारत की टेस्ट टीम के लिए दावेदारी पेश की है.
Arjun Tendulkar ने लिए 5 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2024 में गोवा और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गुजरात की पहली पारी में गोवा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने 1 विकेट हासिल किया है.
इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट हासिल किए तो वहीं दोनों पारियों को मिलाकर कुल 59 रन बनाए. हालांकि, उनकी इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी गोवा की टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में गोवा 7 विकेट से हरा दिया. हालांकि, जीत भले ही गुजरात की हुई है लेकिन अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है.
भारतीय टेस्ट टीम के लिए ठोका दावेदारी
भारतीय टेस्ट टीम में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को खुब मौके दिए जा रहे हैं. हाल ही में सरफराज खान और रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका मिला था. वहीं अब अर्जुन तेंदुलकर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है.
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन के दम पर दावेदारी पेश की है और फैंस भी टेस्ट टीम इंडिया में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका देने की मांग उठा रहे हैं. कुछ फैंस तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की बात कह रहे हैं.