Ishan Kishan

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Ishan Kishan)  लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ईशान (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से अनुशासनहीनता के कारण साउथ अफ्रीका (SA vs IND) दौरे से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया के तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था।

Ishan Kishan और Bhuvneshwar Kumar की हो सकती है वापसी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन को टीम इंडिया टीम इंडिया ने नये हेड कोच गौतम गंभीर साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए थे और इसी दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शानदार प्रदर्शन करना होगा। घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन झारखंड की टीम की ओर से खेलते हैं। ऐसे में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है। इसके साथ ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्विंग किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी हो सकती है।

Arjun Tendulkar भी कर सकते हैं डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलने का मौका मिल सकता है। अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेलते हैं और सितंबर में शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी में अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहता है, तो उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। अर्जुन बल्लेबाजी के साथ मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते हैं और ऐसे में उन्हें टीम में जल्द मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

सूर्युकमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मयंक यादव, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया का चयन! 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाज, मिले नए कप्तान और उपकप्तान