टीम इंडिया (Team India) के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की तरह उनके साहब जादे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और वो इस समय घरेलू क्रिकेट गोवा की टीम के लिए खेल रहे हैं और इसके साथ ही आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्क्वाड का हिस्सा हैं। अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने स्क्वाड के साथ साल 2021 में 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ के साथ जोड़ा था।
आईपीएल को देखते हुए ही बीसीसीआई ने महिलाओं के लिए वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) की भी शुरुआत 2023 में कर दी थी और इस लीग में दुनिया भर की महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इस लीग के दूसरे सत्र के लिए आज यानि कि, 9 दिसंबर के दिन नीलामी को आयोजित किया जा रहा है और इस नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गर्लफ्रेंड के ऊपर भी बोली लगी है।
मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गर्लफ्रेंड को आईपीएल की नीलामी में बहुत ही कम रुपए में खरीदा गया है और इसके साथ ही अब मीम बनाए जा रहे हैं कि, अर्जुन और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों को कौड़ियों के दाम में खरीदा गया है।
यूपी वारियर्स के खेमे में शामिल हुईं डैनी वॉट
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डैनी वॉट (Danny Wyatt) को वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए मैनेजमेंट के द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया था और यह कहा जा रहा है कि, नीलामी में डैनी वॉट (Danny Wyatt) के ऊपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्हें बहुत ही कम कीमत में यूपी वारियर्स की टीम ने अपने खेमे मे शामिल कर लिया है। ऑक्शन से आई जानकारी के अनुसार यूपी वारियर्स ने डैनी वॉट के ऊपर 30 लाख रुपए की बोली लगाई है और वहीं दूसरी तरफ उनके दोस्त अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस के द्वारा 20 लाख रुपए में खरीदा गया है।
England’s opening batter Danni Wyatt attracts a bid of INR 30 L from UP Warriorz.
UP Warriorz fans, how’s the josh? 🤩#CricketTwitter | #WPLAuction | #WPL2024 pic.twitter.com/P6Cm9kZ7sW
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 9, 2023
टी 20 की बेहतरीन खिलाड़ी हैं डैनी वॉट
अगर बात करें अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की दोस्त डैनी वॉट (Danny Wyatt) के टी 20 करियर में प्रदर्शन की उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। डैनी वोट ने अपने अभी तक के टी 20 करियर में खेले गए 150 मैचों की 129 पारियों में 22.23 की औसत और 127.42 के स्ट्राइक रेट से 2602 रन बनाए हैं। इस दौरान डैनी वॉट के बल्ले से 2 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।
इसे भी पढ़ें –दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस प्रतिभावान गेंदबाज को अगरकर ने रातोंरात भेजा अफ्रीका