टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में बहुत ही शानदार रोल अदा किया है और इनकी गेंदबाजी की वजह से ही टीम को जीत मिली है। अर्शदीप सिंह ने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बतौर बल्लेबाज भी इन्होंने इस मैच में शानदार रोल निभाया है।
लेकिन अब खबर आ रही है कि, टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) यूएसए के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इस खबर को सुनने के बाद अब सभी समर्थक बहुत ही अधिक मायूस हो गए हैं। सुनने में आ रहा है कि, मैनेजमेंट अब किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है।
चोटिल हुए Arshdeep Singh
युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार खेल दिखाया है और ये बतौर बल्लेबाज भी बेहतरीन साबित हुए हैं। इस मैच में अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर को खेलने में असफल हो गए और गेंद सीधे उनके शोल्डर पर जा लगी। गेंद लगते ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) दर्द से कराहते हुए देखे गए और कुछ समय के लिए मैच को रोकना पड़ा था। कहा जा रहा है कि, अर्शदीप सिंह को मेडिकल टीम की देख-रेख में भेजा गया है और कहा जा रहा है कि, अगर रिपोर्ट्स सही नहीं आई तो इन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार रहा प्रदर्शन
अगर बात करें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के प्रदर्शन की तो इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह ने 13 गेदों का समाना करते हुए 9 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की है। वहीं बतौर गेंदबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 4 ओवरों में 31 रन लुटाते हुए 1 विकेट अपने नाम किया है। अर्शदीप सिंह ने ऑलराउंडर इमाद वसीम को अपना शिकार बनाया था।
टी. नटराजन को मिल सकता है मौका
अगर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) चोट की वजह से बाहर हो जाते हैं तो फिर बीसीसीआई की मैनेजमेंट अनुभवी तेज गेंदबाज टी. नटराजन (T. Natrajan) को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। जब T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान किया गया था उस वक्त भी नटराजन के चयन की मांग की जा रही थी, मगर मैनेजमेंट ने इनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका देने के बारे में सोचा था।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान से जीतने के बाद बौखलाए रोहित शर्मा, अमेरिका के खिलाफ प्लेइंग 11 से जडेजा को निकाला, पंत का चहेता करेगा रिप्लेस