As long as Gambhir remains the head coach, all avenues for this Indian player to join Team India will be closed.

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का हेड कोच से कार्यकाल समाप्त हो गया। जिसके बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी गई है। बता दें कि, गौतम गंभीर श्रीलंका के साथ खेली जाने वाले सीरीज में पहली बार कोचिंग करते हुए नजर आएंगे।

गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया (Team India) को टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के रूप में नया कप्तान मिला है। वहीं, गंभीर के हेड कोच बनने के बाद एक भारतीय युवा खिलाड़ी की मुसीबत बढ़ सकती है। जिसके चलते अब वह खिलाड़ी टीम इंडिया में कभी दोबारा खेलते हुए नजर नहीं आ सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India के इस खिलाड़ी की बढ़ सकती है मुसीबत

जब तक गंभीर बने रहेंगे हेड कोच, तब तक इस भारतीय खिलाड़ी के टीम इंडिया में आने के सारे रास्ते हो गए बंद 1

बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में श्रीलंका के खिलाफ विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, ईशान किशन की वापसी टीम इंडिया में होनी मुश्किल नजर आ रही है। जबकि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ईशान किशन की मुश्किल दोगुना हो गई हैं।

क्योंकि, गंभीर को डिसिप्लिन में रहने वाले खिलाड़ी ज्यादा पसंद हैं और उन्हें ही गंभीर मौका देते हैं। जबकि ईशान किशन पिछले कुछ महीनों से लगातार बीसीसीआई के बातों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसके चलते ईशान किशन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, उन्होंने मानिसक थकान का बहाना कर टीवी सीरियल में जाते हुए देखा गया था और साथ ही उन्होंने इस दौरान कई विदेशी यात्रा भी की थी।

नवंबर में आखिरी बार खेला था मुकाबला

टीम इंडिया के 26 वर्षीय बल्लेबाज ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2023 में भी मौका दिया गया था। जिसमें उन्हें 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था। ईशान किशन को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला और उन्होंने 28 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला था।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ईशान किशन को जगह मिली थी। लेकिन मानसिक थकान के चलते ईशान ने अपना नाम टीम से वापस ले लिया। जिसके बाद से उन्हें अभी तक टीम इंडिया में दोबारा जगह नहीं मिली है।

बांग्लादेश सीरीज में मौका मिलना मुश्किल

टीम इंडिया को अभी श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ईशान किशन को जगह नहीं मिली है। जबकि इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भी ईशान किशन को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Also Read: वसीम जाफर की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 के लिए 10 करोड़ की भारी रकम में इस टीम ने बनाया मुख्य कोच