Chennai Super Kings: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में काफी ठीक-ठाक प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन 18 मई को उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद से ही सब आशंका जता रहे हैं कि उनके चहिते एमएस धोनी (MS Dhoni) संन्यास का ऐलान कर देंगे और वह उनका आखिरी मुकाबला था। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक अन्य भारतीय खिलाड़ी के संन्यास की खबरें तेज हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का वह कौनसा खिलाड़ी है, जिसके संन्यास की चर्चाएं चल रही हैं।
Chennai Super Kings का ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना लिया है और वह बहुत जल्द इसका ऐलान करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीजन के अपने प्रदर्शन से वह काफी नाखुश हैं और उनका घरेलू क्रिकेट में भी प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था, जिस वजह से वह ऐसा फैसला ले रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे जल्द कर सकते हैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान
रिपोर्ट्स के अनुसार अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2024 में अपने खराब प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं और उन्हें भरोसा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2025 में उन्हें रिटेन नहीं करेगी, जिस वजह से वह जल्द ही संन्यास का आधिकारिक ऐलान करने वाले हैं।
इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि वह अपनी उम्र के चलते भी संन्यास का ऐलान करने की प्लानिंग बना रहे हैं। हालांकि जब तक वह खुद से इसकी जानकारी नहीं दे देते कुछ नहीं कहा जा सकता है। मालूम हो कि उनकी उम्र अभी 35 साल है और अगले महीने वाल 36 के हो जाएंगे।
आईपीएल 2024 में रहाणे का प्रदर्शन
इस सीजन अजिंक्य रहाणे ने 13 मैचों में 20.17 की मामूली औसत और 123.46 की स्ट्राइक रेट से कुल 242 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी बार वह अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। काफी आसार हैं कि उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ड्राप किया जा सकता है और साथ ही शायद ही कोई अन्य टीम उनपर बोली लगाएगी। ऐसे में काफी संभावनाएं हैं कि वह अपने अपमान से बचने के लिए पहले ही संन्यास ले सकते हैं।