Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)) का कार्यकाल समाप्त हो गया था और उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के अगले हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम की घोषणा की है।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) साल 2027 तक टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शिष्य को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही MS Dhoni के शिष्य को टीम से निकाला बाहर

आपको बता दें कि फैंस से लेकर सोशल मीडिया तक में यह खबर चलती है कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आपस में बनती नहीं है और गंभीर धोनी को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही जिम्बॉब्वे दौरे पर टी20आई सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच खेल रही टीम इंडिया में धोनी के शिष्य और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पांचवें मैच से बाहर कर दिया गया है। जबकि वें शानदार फॉर्म में चल रहे थे।
शानदार फॉर्म में Ruturaj Gaikwad
इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल की कप्तानी वाली जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम में जगह मिली थी। इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए शानदार पारियां खेली और जमकर रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने तीन पारियों में 133 रन बनाए हैं और भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। तीसरे मैच में गायकवाड़ ने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी।
श्रीलंका दौरे से जिम्मेदारी संभालेंगे Gautam Gambhir
केकेआर के पूर्व मेंटोर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी श्रीलंका दौरे से संभाल सकते हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20आई और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा वापसी कर सकते हैं। दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से टी20आई सीरीज के साथ होगी।