Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)) का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त होने के बाद आखिरकार टीम इंडिया के नये हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)) के नाम को लेकर लंबे समय लगाए जा रहे कयासों को विराम दे दिया है।

आखिरकार बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने औपचारिक रूप में गंभीर के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, गौतम गंभीर का हेड कोच बनना टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के खतरे ही घंटी है और गंभीर जल्द ही इस क्रिकेटर को तीनों फॉर्मेट से बाहर कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही इस खिलाड़ी छुट्टी तय

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

कल शाम को बीसीसीआई के सचिव जय शाह टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम की घोषणा कर दी। ऐसे में जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल अगर अपनी फॉर्म को पटरी पर नहीं लाते हैं, गंभीर शुभमन गिल को कुशन नहीं देने वाले हैं और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। शुभमन गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इसके बावजूद भी उन्हें टीम में जगह मिली हुई है। हालांकि, गंभीर के कोच बनने के बाद गिल के उपर दबाव बढ़ गया होगा।

Shubman Gill  का प्रदर्शन

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेटिंग एवरेज 15 मैचों में 33 से कम का है और वनडे क्रिकेट में उनके आकड़ें शानदार हैं, लेकिन वनडे विश्व के के दौरान गिल छोटी टीमों के शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया। पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए। वहीं. टी20आई में उनका औसत

श्रीलंका दौरे से संभालेंगे जिम्मेदारी

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार श्रीलंका दौरे से संभालेंगे जहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20आई सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया जिम्बॉब्वे दौरे पर गई है जहां टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अचानक आई बुरी खबर, अब 40 दिन तक कोई मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया, जीना होगा बिना क्रिकेट

Advertisment
Advertisment