Ashish Nehra : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में अपनी इंजरी के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर है लेकिन बीते कुछ दिनों से मीडिया में हार्दिक पांड्या ट्रेंड करते हुए नज़र आ रहे है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीते 2 वर्ष में आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के सीजन में वापिस से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है. जिसके बाद गुजरात टाइटन्स को अपनी टीम के लिए कप्तान ढूँढना होगा. जिसको देखते हुए गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा ने इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम के कप्तान के रूप में चुनने का फैसला किया है.
राशिद खान को मिल सकती है टीम की कप्तानी
गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा ने आईपीएल 2022 के सीजन से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की बात की थी. जिसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को साल 2022 का आईपीएल सीजन जितवाया और अगले आईपीएल सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया. जिसके चलते गुजरात टाइटन्स की फ्रैंचाइज़ी वापिस चाहेगी कि टीम के कोच आशीष नेहरा ही टीम के कप्तान के रूप में किसी खिलाड़ी को चुने.
ऐसे में बीते दिनों मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि आशीष नेहरा गुजरात टाइटन्स के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान को आईपीएल 2024 के सीजन के लिए टीम की कप्तानी प्रदान कर सकते है. ऐसा इसलिए है क्योंकि राशिद खान बीते 6 से 7 वर्ष से दुनियाभर में लीग क्रिकेट निरंतर रूप से खेल रहे है. जिसके चलते उन्हें गुजरात टाइटन्स के टीम स्क्वाड में सबसे अधिक टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है.
शुभमन गिल भी बन सकते है कप्तानी के विकल्प
टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल भी बीते 2 वर्ष से गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है. ऐसे में हेड कोच की सलाह न मानते हुए गुजरात टाइटन्स की फ्रैंचाइज़ी एक भारतीय खिलाड़ी को कप्तान के रूप में देखता चाहती है तो शुभमन गिल को आईपीएल 2024 के सीजन में हम गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है. अब यह देखें योग्य बात होगी कि आईपीएल 2024 के सीजन में गुजरात टाइटन्स की की कप्तानी कौन करता हुआ नज़र आता है?