Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक पांड्या के टेस्ट से संन्यास लेते ही जय शाह ने खोजा उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर चटकाता विकेट

हार्दिक पांड्या के टेस्ट से संन्यास लेते ही जय शाह ने खोजा उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर चटकाता विकेट 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): टीम इंडिया अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बन भारत लौटी है। जिसके बाद टीम इंडिया के सभी ही खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन शानदार रहा था।

जिसके चलते अब उनकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस बीच टेस्ट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। जिसके चलते बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हार्दिक का तगड़ा रिप्लेसमेंट खोज निकाला है।

Hardik Pandya ले सकते हैं संन्यास!

हार्दिक पांड्या के टेस्ट से संन्यास लेते ही जय शाह ने खोजा उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर चटकाता विकेट 2

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन वाइट बॉल क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है। लेकिन उन्हें टेस्ट में उतना खेलने का मौका नहीं मिला। जबकि अपनी चोट के चलते भी हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट खेलने से बचते हैं।

इस बीच खबर आ रही है कि, वनडे और टी20 फॉर्मेट में और अभी अच्छा प्रदर्शन करने के चलते हार्दिक टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक ने बीसीसीआई से कहा ही कि, उन्हें टेस्ट टीम में शामिल न किया जाए।

हार्दिक का यह खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

बता दें कि, अगर हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह टीम में बीसीसीआई और जय शाह बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर रवि तेजा को शामिल कर सकती है। क्योंकि, 29 वर्षीय रवि तेजा का प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है।

जिसके चलते अब उन्हें बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। रवि तेजा ने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में 31 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 29 की औसत से 1259 रन बनाए हैं। जबकि 31 फर्स्ट क्लॉस में 32 की औसत से 73 विकेट झटके हैं।

हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर

बात करें अगर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं। हार्दिक के नाम 18 पारियों में 4 अर्धशतक और 1 शतक है।

जबकि उन्होंने 19 पारियों में गेंदबाजी की है। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 17 विकेट झटके हैं। हार्दिक पांड्या ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने साल 2018 में आखिरी मुकाबला खेला था।

Also Read: सूर्या परमानेंट कप्तान, तो 7 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, 8 नवंबर से शुरु हो रहे सरप्राइज टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!