Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप से बाहर होते ही मोहम्मद आमिर ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस वजह से पाक के लिए नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

As soon as he was out of the World Cup, Mohammad Aamir announced his retirement, now because of this he does not want to play cricket for Pakistan.

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। पाकिस्तान टीम बिना सुपर 8 खेले ही अब अपने वतन लौट जाएगी। पाकिस्तान टीम को अपना अंतिम मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलना था।

लेकिन बारिश के चलते अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला रद्द हो गया। जिसके चलते पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप से एलिमिनेट हो गई। पाकिस्तान टीम में इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की वापसी हुई थी। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब आमिर संन्यास लेने जा रहे हैं।

Mohammad Amir लेंगे बहुत जल्द संन्यास!

वर्ल्ड कप से बाहर होते ही मोहम्मद आमिर ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस वजह से पाक के लिए नहीं खेलना चाहते क्रिकेट 1

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम सुपर 8 में जगह नहीं बना पाई है। जिसके चलते अब टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) बहुत जल्द टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।

क्योंकि, आमिर 32 साल के हो गए हैं और वनडे फॉर्मेट में ध्यान देने के लिए टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि, आमिर टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुकें हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आमिर टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाक टीम में शामिल किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में आमिर का प्रदर्शन

बता दें कि, पाकिस्तान टीम की तरफ से 32 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का प्रदर्शन अबतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार रहा है। आमिर को कनाडा के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। कनाडा के खिलाफ आमिर ने 13 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

जबकि इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी और 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। जबकि अमेरिका के खिलाफ मैच में आमिर ने 25 रन देकर 1 विकेट झटके थे। आमिर अबतक 3 मैचों में 5 विकेट हासिल कर चुकें हैं।

मोहम्मद आमिर का टी20 करियर

बता दें कि, मोहम्मद आमिर का टी20 करियर प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने अबतक पाकिस्तान के लिए 61 टी20 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 69 विकेट झटके हैं। आमिर अब पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि, आमिर का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना तय है।

Also Read: RCB ने टी20 वर्ल्ड कप से खोज निकाला ट्रॉफी जीताने वाला गेंदबाज, 2025 की नीलामी में कोहली खुद अपनी जेब से 30 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!