As soon as Hyderabad lost the test, the luck of these 3 elderly players improved, Rohit announced to give them a chance in the third test

Hyderabad Test: पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड(England) ने भारत (India) पर 1-0 से बढ़त बना ली है। हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test)  में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया। पहले दिन से ही मैच में पकड़ बनाकर रखने वाली टीम इंडिया (Team India) तीसरे और चौथे दिन पिछड़ते चली गई। पहली पारी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी दूसरी पारी में बेअसर दिखे। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Olie Pop) ने शानदार पारी खेलते हुए सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनके 196 रनों की बदौलत इंग्लैंड दूसरी पारी में 420 बनाने में सफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। संभावना जताई जा रही है उनुभवहीन बैटिंग लाइनअप में अनुभवी खिलाड़ी को तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है ताकि इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारटीय बैंटिंग कोलेप्स ना करे।

Advertisment
Advertisment

पुजारा को मिल सकता है मौका

हैदराबाद टेस्ट हारते ही इन 3 बुजुर्ग खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, तीसरे टेस्ट में रोहित ने मौका देने का किया ऐलान 1

टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल काम है, लेकिन तीन नंबर;चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से बेहतर क्रिकेट खेलते आ रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने पुजारा की जगह पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बल्लेबाजी करने का मौका दिया, लेकिन गिल इस क्रम पर अबतक फ्लॉप साबित हुए हैं। इस क्रम पर गिल अबतक 6 मैचों में 189 रन ही बना पाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रहा है। हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test)  हारने पर सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद पुजारा के वापसी की उम्मीद बढ़ गई है।

अय्यर खोल रहे रहाणे के लिए द्वार

हैदराबाद टेस्ट हारते ही इन 3 बुजुर्ग खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, तीसरे टेस्ट में रोहित ने मौका देने का किया ऐलान 2

टेस्ट मैच की पिछले कुछ पारियों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खराब बल्लेबाजी कर रहे हैं उनकी इस खराब बल्लेबाजी का फायदा टीम से बाहर चल रहे अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) को मिल सकता। हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) हारने के बाद 2013 के बाद सीरीज हारने का खतरा भारत पर मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए रहाणे को तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। रहाणे फिलहाल रणजी में मुंबई की टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

हनुमा विहारी होंगे टीम का हिस्सा

हैदराबाद टेस्ट हारते ही इन 3 बुजुर्ग खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, तीसरे टेस्ट में रोहित ने मौका देने का किया ऐलान 3

हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) में स्पिन गेंदबाजी के सामने धाराशाई होने वाली भारतीय बैटिंग लाइनअप को मजबूती देने के लिए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को टीम में शामिल किया जा सकता है। हनुमा भारत के लिए आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में खेले थे। रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक लगाने वाले विहारी इंग्लैंड के खिलाफ ही फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः2010 से भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तानो की लिस्ट