Zimbabwe T20 Series: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का सीजन खत्म होते ही तीन अनरैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर गड़ाए थे।
अजीत अगरकर जिम्बाब्वे (Zimbabwe vs India T20 Series) दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। ऐसे में आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन तीन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।
Zimbabwe T20 Series में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप के बाद पांच मैचों के टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया चीफ सेलेक्टर युवाओं खिलाड़ियों को मौका देंगे। ऐसे में इस सीरीज में इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग. लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव और सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा शामिल हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
IPL 2024 में Riyan Parag, Mayank Yadav और Abhishek Sharma का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से सीजन में इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में कुल 16 मैचों में 32.27 की औसत और 204 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस सीजन में अभिषेक शर्मा ने 42 छक्के और 36 चौके जड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले रियान पराग ने 15 मैचों 52 की बल्लेबाजी औसत और लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं। इस दौरान रियान पराग ने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स में खेलने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी 150 प्लस की स्पीड वाली गेंदबाजी और सटीक लाइन लेंथ से सनसनी मचा दी थी। मयंक यादव चोट की वजह से पूरे सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन कुछ मैचों में ही उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ दिया और चार मैचों में सात की इकॉनमी से सात विकेट चटकाए। ऐसे में इन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Prabhsimran Singh Biography: प्रभसिमरन सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य