Rohit sharma

Rohit Sharma: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी कब्जाने के बाद टीम इंडिया (Team India)के तीन सीनियर खिलाड़ियों ने टी20आई (T20I) से संन्यास की घोषणा कर दी थी। संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल हैं।

हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के साथ ही टीम इंडिया की टी20आई टीम से इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर नहीं किया गया, लेकिन अब टीम से बाहर होना तय है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma के इस्तीफे के बाद अब टीम से बाहर होंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टी20 विश्व कप के जरिये लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते पंत को टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई थी। हालांकि, पूरे विश्व कप के दौरान पंत का प्रदर्शन बल्ले से बेहद खराब रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया से पंत को बाहर किया जा सकता है।

T20 World Cup के दौरान Rishabh Pant का प्रदर्शन

टी20 विश्व कप के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए कुल 8 मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने लगभग 128 की स्ट्राइक रेट और 24 की बल्लेबाजी औसत से 171 रनों ही बना सके हैं। टी20 विश्व कप के दौरान ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन का रहा है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऋषभ पंत सिर्फ 6 छक्के ही लगा सके हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में पंत ने 13 मैचों में 40 से अधिक की बल्लेबाजी औसत और 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाएं थे।

Rishabh Pant की जगह इस खिलाड़ी को मौका

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को टी20आई का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। ऐसे में हार्दिक पांड्या के नाम की घोषणा होती है, तो हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मुंबई इंडियंस के अपने दोस्त ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। ऐसे में पंत सिर्फ टेस्ट और वनडे टीम के लिए खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ रोहित-जडेजा और कोहली का ही नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का भी करियर हुआ खत्म, अब टीम इंडिया के लिए कभी नहीं खेलेगा

Advertisment
Advertisment