T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2007 के बाद 2024 में अपनी दूसरी आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) ट्रॉफी जीत ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के प्रारुप टी20आई (T20I) से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी वेस्टइंडीज की धरती से ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, रिटायरमेंट का संन्यास यह सिलसिला थम नहीं रहा है। अब एक और भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के बाद भारत आते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद स्वयं भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। भारत आने के बाद जडेजा से जब सवाल किया गया कि उनकी फिटनेस अभी भी अच्छी है और टीम इंडिया के लिए वें योगदान दे सकते हैं और उनका बेहतर रिप्लेसमेंट भी नहीं है। ऐसे में उन्होंने क्यों संन्यास ले लिया। जिसका जवाब देते हुए जडेजा कहते हैं कि टी20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ रिटायरमेंट लेना सुखद है और इस फॉर्मेंट में उनकी जगह युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

Ravindra Jadeja का टी20आई करियर

स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले रवींद्र जडेजा ने 2009 में टी20ई में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेला था। जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कुल 74 टी20ई मैच खेले जिसमें उन्होंने 54 विकेट लिए और 515 रन बनाए। जडेजा ने टीम इंडिया के लिए छह टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने अपने अंतिम मैच में सफलता का स्वाद चखा, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती।

वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के लिए 197 वनडे मैचों में 32.42 की बल्लेबाजी औसत से 2756 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 32.42 की औसत से 220 विकेट लिए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 72 टेस्ट मैचों में 36.14 की शानदार बल्लेबाजी औसत 3036 रन गेंदबाजी में 24.14 की औसत से 294 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और जडेजा के बाद केएल राहुल भी लेंगे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, अब अगरकर ने छोटे फॉर्मेट में जगह देने से किया मना

Advertisment
Advertisment