पहला टी20 खत्म होते ही गंभीर को लगा गहरा सदमा, छोटे भाई के मुंह पर लगी भयानक चोट, पूरी सीरीज से हुआ बाहर 1

गंभीर (Gambhir): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेले जा रहे 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को पल्लेकेले के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार रही है और टीम 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 170 रन ही बना पाई और 43 रनों से मुकाबला हार गई।

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। जबकि इसके अलावा सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़ा झटका लगा। क्योंकि, टीम का एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Advertisment
Advertisment

Gambhir का छोटा भाई हुआ चोटिल!

पहला टी20 खत्म होते ही गंभीर को लगा गहरा सदमा, छोटे भाई के मुंह पर लगी भयानक चोट, पूरी सीरीज से हुआ बाहर 2

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच यह पहला दौरा है और पहले ही मैच में उनकी टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है। क्योंकि, टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई इस मुकाबले में गेंदबाजी करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

जिसके चलते गंभीर (Gambhir) को भी बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, बिश्नोई इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटोर रह चुकें हैं और उस टीम का हिस्सा बिश्नोई भी थे। जिसके चलते गंभीर को रवि बिश्नोई अपना बड़ा भाई मानते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस तरह लगी चोट

बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ अपने स्पेल का आखिरी ओवर करने आए रवि बिश्नोई की गेंद पर कमिंडू मेंडिस ने शॉट खेला और गेंद हवा में गई। जिसके बाद रवि बिश्नोई ने छलांग लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया।

लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई और इसके बाद गेंद बिश्नोई के आंखो पर आकर लग गई। जिसके चलते बिश्नोई घायल हो गए और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी बिश्नोई ने अपना ओवर पूरा किया। लेकिन ऐसा माना जा रहा है की उनकी चोट काफी गंभीर है। जिसके चलते बिश्नोई अगले 2 मैचों से बाहर हो सकते हैं।

यहां देखें Video:

टीम इंडिया ने जीता मुकाबला

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 43 रनों से हराया। जिसके बाद अब टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। जबकि अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को पल्लेकेले के मैदान पर ही खेला जाएगा।

Also Read: जिसके चयन ने मचाई थी हाय तौबा, उसी ने पहले टी20 में बजाया भारत का डंका, गंभीर-सूर्या के ट्रंप कार्ड ने तोड़ी श्रीलंका की अकड़, 43 रन से जीती टीम इंडिया