As soon as the SRH vs RCB match ended, Australian opener assaulted and molested a girl, arrested by the police

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीते रात (15 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मुकाबले में एसआरएच ने अंत में 25 रनों से इतिहास जीत दर्ज की।

लेकिन इसके बाद ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। उस खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने मारपीट और छेड़छाड़ की कोशिश की है।

Advertisment
Advertisment

इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पर लगे मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप

As soon as the SRH vs RCB match ended, Australian opener assaulted and molested a girl, arrested by the police

दरअसल, हम जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Team) के पूर्व स्टार बल्लेबाज और कमेंटेटर माइकल स्लेटर (Michael Slater) हैं। स्लेटर पर हमले और पीछा करने के साथ की कई अन्य आरोप लगे हैं, जिस वजह से पुलिस ने उन्हें हिरासत में भेज दिया गया है।

गार्जियन के अनुसार, 54 वर्षीय स्टार बल्लेबाज पर करीब 10 से अधिक अपराधों का आरोप लगाया गया है। उन अपराधों में गैरकानूनी तरीके से पीछा करना या डराना, सामान्य हमला, रात में गलत इरादे से घर में घुसना, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाला हमला आदि शामिल हैं।

पिछले शुक्रवार को Michael Slater को किया गया गिरफ्तार

मालूम हो कि क्वींसलैंड के मारूचिडोर मजिस्ट्रेट कोर्ट में हाल ही में इस केस की सुनवाई हुई थी। स्थानीय पुलिस ने पिछले शुक्रवार को सनशाइन कोस्ट में नूसा हेड्स से माइकल स्लेटर (Michael Slater) को गिरफ्तार करने की पुष्टि की। माइकल स्लेटर (Michael Slater) पर जमानत का उल्लंघन करने के साथ ही साथ घरेलू हिंसा आदेश का उल्लंघन करने के भी 10 से अधिक आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब यह मामला कहां तक जाता है।

Advertisment
Advertisment

माइकल स्लेटर का क्रिकेट करियर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर (Michael Slater) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 74 टेस्ट मैचों की 131 पारियों में 42.83 की औसत और 53.29 की स्ट्राइक रेट से 5312 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है। वहीं 42 वनडे मैचों 42 पारियों में उन्होंने 24.07 की औसत और 60.40 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है। मालूम हो की माइकल स्लेटर (Michael Slater) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना अंतिम मैच साल 2001 में खेला था, जोकि एक टेस्ट मैच था। उन्होंने अपना अंतिम मैच इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 26 साल के बच्चे ने किया क्लीन बोल्ड, तो विराट कोहली को आया भयानक गुस्सा, पवेलियन लौटते समय की ये भद्दी हरकत