Team India

Team India: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में हाल ही में 3 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज खेली गई. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली विदेशी टी20 सीरीज नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही भारतीय खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट कर सकती है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि टीम स्क्वॉड में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 4- 4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव ही होंगे साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम के कप्तान

Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टी20 इंटरनेशनल में कप्तान की जिम्मेदारी सौपी गई है. श्रीलंका में अपनी पहली सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को 3-0 जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई है. जिस वजह से इस बात के आसार 100 प्रतिशत है कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ही करते हुए नजर आएंगे.

KKR- RCB के 4- 4 खिलाड़ियों को मिला मौका

सिलेक्शन कमेटी नवंबर के महीने में होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रबर्ती और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की टीम में मौजूद रजत पाटीदार, यश दयाल, विजय कुमार वयस्क और महिपाल लोमरोर को भी खेलने का मौका दिया जा सकता है.

कुछ स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है रेस्ट

नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका में होने वाले 4 टी20 मैचों की सीरीज में कुछ स्टार खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया जा सकता है क्योंकि उसी महीने 22 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रबर्ती, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, यश दयाल, विजय कुमार वयस्क और महिपाल लोमरोर

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम की आई आंधी, गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी