as-soon-as-the-team-was-announced-for-t20-world-cup-2024-bcci-banned-harshit-rana-kkr-ipl-2024

T20 World Cup 2024: अभी थोड़ी देर पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। BCCI की तरफ से उन 15 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो गई है, जो वेस्टइंडीज-अमेरिका जाएंगे। इसका फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही इधर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई, उधर BCCI ने एक खिलाड़ी को ही बैन कर दिया। फैंस को ये खबर थोड़ी परेशान कर सकती है। आइये जानते हैं, बोर्ड ने किस खिलाड़ी को बैन किया है।

T20 World Cup 2024 से पहले बैन हुआ ये खिलाड़ी

शाम को करीब 4 बजे ही BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करते हुए फैंस को खुश किया था लेकिन अब इसी बीच बोर्ड ने फैंस को तगड़ा झटका भी दिया है।

Advertisment
Advertisment

ये झटका एक खिलाड़ी को बैन करके दिया है लेकिन राहत वाली खबर ये है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में नहीं खेलता है और इसका चयन भी वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ है। ये क्रिकेटर अभी युवा है और भारतीय टीम के लिए आने वाले समय में डेब्यू कर सकता है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हैं, जिनपर एक मैच का बैन IPL 2024 के बीच लगाया गया है।

क्यों लगाया गया हर्षित राणा पर बैन?

दरअसल, हर्षित राणा पर बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि दिल्ली के खिलाफ जब मैच हो रहा था, तब उन्होंने अभिषेक पोरेल का विकेट लिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हालांकि, इसी बीच वो फ़्लाइंग किस का इशारा करने वाले थे कि उन्हें याद आ गया कि इससे पहले उन्होंने मयंक अग्रवाल के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया था, जिसके बाद उनपर मैच का 60% जुर्माना लगाया गया था लेकिन इस बार राणा पर मैच के मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा है और साथ ही साथ उन्हें एक मैच के लिए बैन भी किया गया है।

Advertisment
Advertisment

बोर्ड के मुताबिक इस युवा खिलाड़ी में आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है लेकिन अच्छी बात ये रही कि राणा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

कैसा है हर्षित राणा का प्रदर्शन?

गौरतलब है कि हर्षित राणा का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। उन्होंने कोलकाता के लिए अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जहाँ उन्होंने 9.79 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं और अब तक 11 विकेट हासिल किये हैं। बता दें कि वो कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

ये भी पढें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग X1 घोषित, इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे कप्तान रोहित