Posted inक्रिकेट (Cricket)

Ashes 2025-26 Live Streaming India: भारत में कब और किस चैनल पर देखें लाइव एशेज सीरीज? इस डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी प्रसारित

Ashes 2025-26 Live Streaming India: भारत में कब और किस चैनल पर देखें लाइव एशेज सीरीज? इस डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी प्रसारित

Ashes 2025-26 Live Streaming India: क्रिकेट वर्ल्ड में कुछ ट्रॉफी का अपना ही खास महत्व है, जिसमें से एक एशेज है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के लिए काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और इस दौरान फैंस को कई यादगार मुकाबले भी देखने को मिले हैं।

दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण तमाम फैंस को एशेज (Ashes) का इंतजार बेसब्री से रहता है और भारत में भी इसके चाहने वालों की कमी नहीं है। अब एक बार फिर से एशेज का रोमांच शुरू होने वाला है।

21 नवंबर से Ashes के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुरू होगी टक्कर

Ashes 2025-26 Live Streaming India: भारत में कब और किस चैनल पर देखें लाइव एशेज सीरीज? इस डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी प्रसारित

इस बार एशेज (Ashes) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट मुकाबले से होगी। फिर दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से ब्रिस्बेन में 4 दिसंबर से शुरू होगा।

इसके बाद, एशेज (Ashes) का तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। 26 दिसंबर से मेलबर्न में एशेज का चौथा टेस्ट शुरू होगा। वहीं, 4 जनवरी से आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है। इस तरह अलग-अलग वेन्यू पर पांचों टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

नियमित कप्तान के बगैर Ashes की शुरुआत करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

अपने घर पर इंग्लैंड की एशेज (Ashes) में मेजबानी को तैयार ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस की सेवा नहीं मिल पाएगी, क्योंकि कमिंस इंजरी से उबर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट के स्क्वाड में नहीं शामिल किया गया। हालांकि, अब वो फिट होने की कगार पर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया।

पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कमान अनुभवी स्टीव स्मिथ संभालते नजर आएंगे, जिन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। एशेज (Ashes) में भी स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की पहले कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में उनके लिए कप्तानी बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए।

जोश हेजलवुड और सीन एबॉट भी नहीं होंगे पहले टेस्ट का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया को एशेज के पहले टेस्ट में अपने पेस अटैक में कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ जोश हेजलवुड और सीन एबॉट की भी कमी खलने वाली है। एबॉट का पर्थ में खेलना तय नहीं था लेकिन हेजलवुड प्रमुख गेंदबाज थे। हालांकि, अब इंजरी के कारण हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इन दोनों के बाहर होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में माइकल नेसर को शामिल किया है लेकिन 31 वर्षीय ब्रेंडन डॉगेट के डेब्यू की संभावना अधिक है।

भारतीय समयानुसार एशेज (Ashes) का पूरा शेड्यूल

टेस्ट स्थल तारीख (IST) शुरुआत का समय (IST)
1st Test पर्थ 21–25 नवंबर 2025 8:00 AM
2nd Test ब्रिस्बेन 4–8 दिसंबर 2025 9:30 AM
3rd Test एडिलेड 17–21 दिसंबर 2025 5:30 AM
4th Test मेलबर्न 26–30 दिसंबर 2025 5:00 AM
5th Test सिडनी 4–8 जनवरी 2026 5:00 AM

भारतीय फैंस इन प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं Ashes का मजा

एशेज को लेकर भारतीय फैंस में भी काफी उत्साह रहता है और जब भी इसका आयोजन होता है तो काफी बड़ी मात्रा में व्यूवरशिप देखने को मिलती है। इस बार भारतीय फैंस एशेज का मजा टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से ले पाएंगे। वहीं, मोबाइल और लैपटॉप पर स्ट्रीम देखने के लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप/वेबसाइट का सहारा लेना होगा। हालांकि, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बिना जेब ढीली किए एशेज का मजा नहीं मिलेगा।

FAQs

भारत में एशेज का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत में एशेज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं स्ट्रीम जियो हॉटस्टार ऐप/वेबसाइट पर होगी।
एशेज की शुरुआत कब से होनी है?
एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से होनी है।

यह भी पढ़ें: ICC ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का किया ऐलान, इन तारीखों को खेले जायेंगे टीम इंडिया के मुकाबले

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!