Posted inक्रिकेट (Cricket)

एशेज टेस्ट सीरीज के बाद उस्मान ख्वाजा करेंगे संन्यास का ऐलान या नहीं, हेड कोच ने कर दिया साफ

Usman Khawaja

Andrew McDonald on Usman Khawaja retirement : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। खासतौर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले यह सवाल उठने लगा है कि क्या 39 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज़ इस मुकाबले के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

इन तमाम अटकलों के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मीडिया से बातचीत में स्थिति को लेकर पूरी तरह स्पष्ट रुख अपनाया है और बताया है कि फिलहाल रिटायरमेंट को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

सिडनी टेस्ट से पहले क्या बोले एंड्रयू मैकडॉनल्ड

usman-khawaja-batted-his-place-back-into-the-side-in-adelaide

एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने साफ शब्दों में कहा कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इस समय अपने परिवार के साथ कुछ दिन की छुट्टी पर हैं और उनके संन्यास को लेकर कोचिंग स्टाफ या चयनकर्ताओं के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।

मैकडॉनल्ड के मुताबिक टीम मैनेजमेंट हमेशा खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर चर्चा करता है, लेकिन उनकी ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह माना जाए कि ख्वाजा सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट खेलने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मौजूदा कैलेंडर वर्ष में ख्वाजा का प्रदर्शन चयन के लिहाज़ से पूरी तरह संतोषजनक रहा है।

मौजूदा फॉर्म और चयन में अहमियत

कोच ने यह भी रेखांकित किया कि उस्मान ख्वाजा का हालिया प्रदर्शन टीम के लिए बेहद अहम रहा है। रन बनाने की निरंतरता और अनुभव के कारण वह अब भी टेस्ट टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा बने हुए हैं।

मैकडॉनल्ड का मानना है कि इसी वजह से ख्वाजा के सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी संभावना है। चयन के नजरिए से देखा जाए तो प्रदर्शन ही सबसे बड़ा पैमाना होता है और इस मोर्चे पर ख्वाजा अब भी मजबूत दावेदार हैं।

टेस्ट कैलेंडर और भविष्य पर फैसले का समय

एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया अगस्त तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगा, जब टीम बांग्लादेश की मेज़बानी करेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ और फिर भारत का दौरा तय है, जिससे अक्टूबर से मार्च के बीच 13 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

मैकडॉनल्ड ने कहा कि इतने लंबे अंतराल के कारण चयन समिति के पास भविष्य को लेकर सोचने और सही फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय होगा। अगर ख्वाजा आगे खेलना चाहते, तो इस पर विस्तार से विचार किया जा सकता है।

रिटायरमेंट का फैसला और सम्मान की परंपरा

एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उस्मान ख्वाजा कभी संन्यास का फैसला करते हैं, तो वह निश्चित रूप से टीम मैनेजमेंट से इस बारे में बात करेंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे डेविड वार्नर को सिडनी में दर्शकों से खास सम्मान मिला था।

मैकडॉनल्ड के मुताबिक अगर कोई सीनियर खिलाड़ी अपने करियर को खत्म करने का फैसला करता है, तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उसे सम्मान देना चाहता है। यहां तक कि अगर ख्वाजा भविष्य को लेकर कोई घोषणा नहीं भी करते हैं, तब भी सिडनी के दर्शकों से उन्हें भरपूर समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़े : एशेज सीरीज के आखिरी मैच से पहले इंग्लैंड को लगा 440 वोल्ट का झटका, आर्चर समेत ये 3 खूंखार गेंदबाज हुए टीम से बाहर

FAQS

उस्मान ख्वाजा की उम्र कितनी है?

39

एशेज का पांचवा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा ?

4 जनवरी & सिडनी

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!