WTC points table after Ashes Test series : एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 के समापन के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट की तस्वीर काफी हद तक साफ होती नजर आ रही है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
यह जीत सिर्फ एशेज ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका सीधा असर WTC 2025-27 की पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ WTC में अपनी बादशाहत को और मजबूत कर लिया, जबकि इंग्लैंड और भारत जैसी टीमों के समीकरण भी बदल गए।
ऑस्ट्रेलिया की जीत और WTC में मजबूत पकड़

एशेज के आखिरी टेस्ट में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC पॉइंट्स टेबल में 87.50 के अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज है। सीरीज शुरू होने से पहले उनका पीसीटी 85.71 था, जो अब और बेहतर हो गया है। मौजूदा WTC चक्र में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक आठ मुकाबलों में सात जीत दर्ज की हैं और सिर्फ एक टेस्ट में उसे हार झेलनी पड़ी है।
लगातार मजबूत प्रदर्शन के चलते कंगारू टीम न सिर्फ फाइनल की प्रबल दावेदार बन गई है, बल्कि बाकी टीमों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त भी बना चुकी है। सिडनी टेस्ट कई मायनों में खास रहा क्योंकि यह अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का विदाई टेस्ट भी था, जिसे टीम ने जीत के साथ यादगार बना दिया।
WTC points table 2025-27: इंग्लैंड की हार से बिगड़े समीकरण
‘बैजबॉल’ क्रिकेट से टेस्ट फॉर्मेट में नई पहचान बनाने वाली इंग्लैंड टीम के लिए एशेज 2025-26 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद इंग्लैंड WTC पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर खिसक गई है।
टीम ने इस चक्र में अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे छह में हार, तीन में जीत और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि इंग्लैंड का अंक प्रतिशत गिरकर 31.67 रह गया है। ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम के लिए WTC फाइनल की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है।
WTC में भारत की मौजूदा स्थिति
एशेज के नतीजों का असर भारत की स्थिति पर भी पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय WTC पॉइंट्स टेबल में 48.15 पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है। भारत ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं, जिनमें चार में जीत, चार में हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है।
इंग्लैंड के सातवें स्थान पर खिसकने से भारत के लिए टॉप-4 की रेस थोड़ी आसान जरूर हुई है, लेकिन आगे का रास्ता अब भी चुनौतीपूर्ण है। अगर टीम इंडिया को फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उसे आने वाले मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी।
बाकी टीमों का हाल और आगे की राह
WTC पॉइंट्स टेबल (WTC points table) में ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड 77.78 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 75.00 के साथ तीसरे और श्रीलंका 66.67 अंक प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। भारत के लिए आगे श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज बची हुई हैं, जिनमें विदेशी दौरों पर प्रदर्शन निर्णायक भूमिका निभाएगा।
पिछले दो WTC चक्रों को देखें तो लगभग 60 से 65 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली टीमों ने फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में भारत को अपने बचे हुए मुकाबलों में कम से कम छह जीत दर्ज करनी होंगी, तभी फाइनल में पहुंचने की रह आसान होगी।
ये भी पढ़े : भारत के लिए जल्द डेब्यू कर सकते ये 4 IPL स्टार्स, टीम इंडिया में छोड़ सकते अपनी बड़ी छाप