वनडे विश्वकप 2023 के ठीक बाद टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के अभी तक के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा है उनके इस कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण मैचों में चोक किया है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले ही कई दिग्गजों ने अपनी दावेदारी बीसीसीआई के सामने पेश कर दी है।
अब इन्हीं दिग्गजों में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आ गया है जिसने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में खूब क्रिकेट खेला है और जब से इस खिलाड़ी का नाम सामने आया है तो सभी क्रिकेट एक्स्पर्ट्स यह कह रहे हैं कि, आज एक चेला ही अपने गुरु को रास्ते से हटाने के लिए मैदान में आ रहा है। आज हम आपको उसी दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
आशीष नेहरा कर सकते हैं राहुल द्रविड़ को रिप्लेस?

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) हैं। जी हाँ नेहरा जी, जो अपनी यूनिक स्टाइल के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। ऐसा सुनने में आ रहा था कि, आशीष नेहरा (Ashish Nehra) 2023 वनडे विश्वकप 2023 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका को निभा सकते हैं।
लेकिन आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने सभी खबरों का खंडन किया है और उन्होंने कहा है कि, वो टीम इंडिया के साथ बतौर मुख्य कोच जुड़ने में असमर्थ हैं। इसके पीछे उन्होंने अपने किसी कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र किया है।
गुजरात टाइटंस के साथ है नेहरा का कॉन्ट्रैक्ट
पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स के कोच हैं और उनकी कोचिंग के अंदर गुजरात की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने पहले ही साल में उन्होंने गुजरात टाइटन्स की टीम को विजेता बनाया है और आईपीएल 2023 में भी नेहरा जी की टीम रनर अप रही है। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने गुजरात टाइटंस के साथ 2025 के आखरी तक का कॉन्ट्रैक्ट किया है।
बतौर गेंदबाज कुछ ऐसा है आशीष नेहरा का करियर
अगर बात करें आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के करियर की तो उनका करियर बहुत ही शानदार था। आशीष नेहरा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 17 टेस्ट मैचों में 44 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में नेहरा के नाम 120 मैचों में 157 विकेट हैं, जबकि टी 20 की बात करें तो इसमें आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के नाम 34 विकेट हैं।
Also Read : एशिया कप के बीच आगामी सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने चुना नया कप्तान, रोहित शर्मा की हुई छुट्टी