Ashish Nehra has a batting record in his name, which Rohit, Kohli and Dhoni could not make till date.

अपने जमाने में राजधानी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम दिग्गज तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। उस दौर के भारत की तरफ से एक मात्र सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज आशीष नेहरा का करियर चोट ने काफी प्रभावित किया। बार- बार चोटिल हो जाने के बाद नेहरा टीम से बाहर हो जाते थे, लेकिन फिर फिट होकर रणजी में शानदार क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी कर लेते थे।

2003 विश्वकप  में अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाज को खासा परेशान किया था। डरबन में  इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नेहरा ने 23 रन देकर छह विकेट झटके थे।  नेहरा के इस रिकॉर्ड को मोहम्मद शमी ने 2023 विश्वकप में 7 विकेट लेकर तोड़ा था। आज हम आपको नेहरा के उस रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिसे आज तक रोहित और कोहली भी नहीं तोड़ पाए हैं।

नेहरा ने लगाया था लार्डस पर एतिहासिक छ्क्का

आशीष नेहरा के नाम बल्लेबाजी का है एक ऐसा रिकॉर्ड, जिसे आज तक नहीं बना सके रोहित-कोहली और धोनी 1

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम जहन में आता है तो हमारे सामने हाथ में गेंद लिए रनअप पर जाते हुए नेहरा दिखाई देते हैं, मानों पलटकर बल्लेबाजों के पैर के पास से गेंद को विकेट में दे मारेंगे, लेकिन आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के नाम एक रिकॉर्ड  उनके गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्लेबाजी से बना है।

नेहरा से पहले यह रिकॉड किसी भी भारतीय बल्लेबाज के पास नहीं है। आसानी से गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली के पास भी नहीं है। नेहरा ने लार्डस पर ऐसा छक्का लगाया था जो एतिहासिक बन गया था।

स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा था गेंद

दरअसल 2002 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे में गई हुई थी। लॉर्ड्स में खेले गए एक टेस्ट मैच में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने 19 रनों की पारी खेली थी,जिसमें2 चौके और एक छक्का लगाया था। इस पारी की बदौलत अजीत अगरकर अपना एकलौता शतक पूरा करने में कामयाब हुए थे। जब भारतीय टीम(Team India) के 9 विकेट गिर गये थे तब नेहरा और अगरकर ने साथ मिलकर 60 रन की साझेदारी की थी. जिसके चलते अगरकर तो अपना शतक पूरा कर पाये थे।

लार्डस में लगाए गए शतक के बावजूद अगरकर के शतक से ज्यादा आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के द्वारा लगाए गए छ्क्कों की चर्चा हो रही थी। नेहरा का वह छक्का लॉर्ड्स के मैदान से बाहर जाकर गिरा था।उन्होंने यह शॉर्ट एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद पर लगाया था और ऐसा लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ था, कि किसी खिलाड़ी ने छक्का लगाया हो और वह मैदान से बाहर गया हो गया था।

यह भी पढ़ेंःमोहम्मद शमी ने जीता ‘बेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ का अवार्ड, कई दिग्गजों को पछाड़ा, CM योगी ने खिताब से नवाजा