BCCI की मैनेजमेंट ने टीम इंडिया (Team India) के कोच पद के लिए वैकेंसी निकाली है और इस पद के लिए कई दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। टीम इंडिया (Team India) केनए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होगा और यह कार्यकाल करीब 4 सालों तक के लिए रहेगा।
मुख्य कोच के अलावा भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने अन्य पदों के लिए भी वैकेंसी रहेगी और कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया (Team India) को जल्द ही बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग कोच मिलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
गौतम गंभीर हो सकते हैं भारतीय टीम के मुख्य कोच

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की मैनेजमेंट टीम इंडिया (Team India) के कोच पद के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मौका देते हुए दिखाई दे सकती है। गौतम गंभीर लंबे समय से आईपीएल में बतौर मेंटर काम कर रहे हैं और बतौर मेंटर इनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहतरीन रहा है। गौतम गंभीर के इसी बेहतरीन काम को देखते हुए ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त कर सकती है।
आशीष नेहरा हो सकते हैं टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी कोच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए कोच के साथ-साथ अन्य सहायक कोचों की भी जल्द से जल्द नियुक्ति की जाएगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट को दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाजी कोच नियुक्त करना चाहिए।
आशीष नेहरा ने क्रिकेट से संन्यास के बाद कई आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ बतौर कोच काम किया है और इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है। एक्सपर्ट्स की राय है कि, आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की निगरानी में भारतीय गेंदबाजी क्रम बेहतरीन हो सकता है।
कुछ इस प्रकार रहा है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बहुत ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 17 टेस्ट मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 120 ओडीआई मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों की 27 पारियों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर इनके आईपीएल करियर की बात करें तो इन्होंने 88 मैचों में 106 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘लिखकर ले लो भारत पक्का जाएगा…’, 4 दिग्गजों ने किया कंफर्म, टीम इंडिया समेत ये टीमें कर रहीं सेमीफाइनल में क्वालीफाई