Major changes in Australia's World Cup team, Kangaroos announced new 15-member team, a chance for India's biggest enemy

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)  को शुरू होने में अब हफ्ते भर से कम का समय बाकी है ऐसे में आज 28 सितम्बर वो आखिरी तारीख़ है जिस दिन वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमें अपने स्क्वाड में परिवर्तन कर सकती है.

इस बीच सबसे अधिक बार वर्ल्ड कप ख़िताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले स्क्वाड में बड़ा फेरबदल कर दिया है और टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो उनके बल्लेबाज़ी क्रम को स्थिरता प्रदान करता है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सारे भारतीय क्रिकेट फैन्स उन्हें टीम इंडिया का दुश्मन भी मानते है.

Advertisment
Advertisment

मार्नस लाबुशेन को मिली ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह

Marnus Labuschagne

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के द्वारा वर्ल्ड कप स्क्वाड का चयन किया गया था, उसमे मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का नाम शामिल नहीं था. अभी 1 महीने पहले तक लाबुशेन के वनडे क्रिकेट के आंकड़े काफी औसतन थे लेकिन अभी हाल ही में खत्म हुए सॉउथ अफ्रीका और भारत के वनडे सीरीज में लाबुशेन ने अपने बल्ले का दम दिखाया. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने आज वर्ल्ड कप 2023 के जारी किए गए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल किया है.

एश्टन एगर हुए वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के द्वारा जब पहले वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वाड का चयन किया गया था उसमें टीम ने स्पिनर के रूप में एश्टन एगर को भी स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन इसी महीने हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एश्टन एगर (Ashton Agar) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो भारत में टीम के साथ ट्रेवल किए लेकिन आज 28 सितम्बर तक एश्टन एगर अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए. जिसको देखते हुए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम ने मार्नस लाबुशेन को शामिल कर लिया है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज, यहां जानिए डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू समेत फुल शेड्यूल