World Cup
World Cup

वर्ल्ड कप (World Cup): इन दिनों क्रिकेट की दुनिया मे इंजरी का दौर आया हुआ है, लगभग हर एक देश का कोई न कोई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल है और उसका खामियाजा उसकी टीम को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा समय में आपको कई दिग्गज खिलाड़ी चोटिल अवस्था में मिल जाएंगे। महज कुछ ही दिनों के बाद वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में खिलाड़ियोंके चोटिल हो जाने की वजह से टीम का मनोबल भी गिर जाता है।

हाल ही में खबर आई है कि, वर्ल्ड कप (World Cup) से ठीक पहले एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है और इस खिलाड़ी की चोट इतनी भयावह है कि यह खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप में भी नहीं दिखाई देगा। इस खिलाड़ी के चोटिल हो जाने की वजह से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का मनोबल कम हो गया है और समर्थकों को डर सता रहा है कि कहीं टीम का सफर लीग स्टेज में ही न समाप्त हो जाए।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप से बाहर हुए ऑलराउंडर एश्टन एगर

Ashton Agar
Ashton Agar

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक एश्टन एगर (Ashton Agar) चोट की वजह से वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए हैं। एश्टन एगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज में भी भाग नहीं लिया है।

सभी प्रशंसकों को उम्मीद थी कि, एश्टन एगर (Ashton Agar) भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अब उनका वर्ल्ड कप खेलने पर भी संशय है। हालांकि कंगारू मैनेजमेंट ने एश्टन एगर (Ashton Agar) के रिप्लेसमेंट के तौर पर तनवीर संघा को टीम में चुना है।

ट्रेविस हेड भी हो चुके हैं वर्ल्ड कप से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के चौथे वनडे मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। ट्रेविस हेड (Travis Head) का हाथ पूरी तरह से फैक्चर हो गया है और उनके ऊपर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

अगर दूसरे देशों के खिलाड़ियों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के एनरिख नॉर्खिया, टीम इंडिया के ऋषभ पंत, पाकिस्तान के नसीम शाह जैसे खिलाड़ी भी चोट की वजह से वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है एश्टन एगर का क्रिकेट करियर

अगर बात करें एश्टन एगर (Ashton Agar) के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में खेले गए 22 वनडे मैचों में 5.23 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो बतौर बल्लेबाज 388 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 की सभी 10 टीमों का हुआ ऐलान, टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत दिख रही ये 3 टीमें

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...