Posted inक्रिकेट (Cricket)

“अगले 4 महीने में उसका कैरेक्टर दिख जाएगा….”, वैभव सूर्यवंशी को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान

Vaibhav Suryavanshi

Ashwin prediction on Vaibhav Suryavanshi : 14 साल की उम्र में जिस तरह से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) क्रिकेट की दुनिया में लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, उसने हर क्रिकेट प्रेमी और दिग्गज को हैरान कर दिया है। घरेलू क्रिकेट से लेकर विदेशी दौरों तक, हर परिस्थिति में उनका बल्ला बोलता नजर आया है। पिछले आईपीएल सीजन से पहचान बनाने वाले इस युवा बल्लेबाज ने अंडर-19 क्रिकेट में खुद को सिर्फ प्रतिभाशाली नहीं, बल्कि मैच विनर के रूप में स्थापित किया है।

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका में उनके प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि वैभव किसी एक कंडीशन के खिलाड़ी नहीं हैं। यही वजह है कि पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें लेकर बड़ी और सीधी बात कही है कि आने वाले चार महीने उनके कैरेक्टर, भूख और क्रिकेटिंग माइंडसेट को पूरी तरह सामने ले आएंगे।

कम उम्र, लेकिन सोच पूरी तरह परिपक्व

Can't explain in words what this kid is doing': Vaibhav Suryavanshi's  unreal consistency leaves Ashwin flabbergasted | Cricket

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्व नजर आते हैं। 14 साल की उम्र में जिस तरह से वह पारी को संभालते हैं, जोखिम लेते हैं और बड़े शॉट खेलने का सही समय चुनते हैं, वह आम तौर पर सीनियर क्रिकेटरों में देखने को मिलता है।

उनका फुटवर्क, शॉट सिलेक्शन और गेंदबाज पर दबाव बनाने की क्षमता बताती है कि उन्होंने सिर्फ ताकत के दम पर नहीं, बल्कि क्रिकेटिंग समझ के साथ रन बनाए हैं। यही सोच उन्हें बाकी युवा बल्लेबाजों से अलग बनाती है।

साउथ अफ्रीका में शतक ने बदली धारणा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में 63 गेंदों पर लगाया गया शतक सिर्फ एक पारी नहीं था, बल्कि एक बयान था। तेज और उछाल भरी पिचों पर 10 छक्के और 9 चौके लगाकर 127 रन बनाना यह दिखाता है कि वैभव विदेशी हालातों से डरते नहीं हैं।

बतौर अंडर-19 कप्तान सीरीज को 3-0 से जीतना उनकी लीडरशिप क्वालिटी को भी सामने लाता है। इस पारी के बाद उन्हें सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि ग्लोबल अंडर-19 क्रिकेट का बड़ा नाम माना जाने लगा।

अश्विन का बयान और चार महीने की परीक्षा

रविचंद्रन अश्विन का यह कहना कि अगले चार महीने वैभव के कैरेक्टर को दिखाएंगे, बेहद अहम है। अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारी और उसके बाद आईपीएल जैसे बड़े मंच पर लगातार प्रदर्शन करना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए मानसिक रूप से बड़ी चुनौती होती है।

अश्विन ने जिन स्कोरों का जिक्र किया, वे यह बताते हैं कि वैभव सिर्फ एक-दो पारियों के खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि निरंतरता उनके खेल का हिस्सा बन चुकी है। अब असली परीक्षा यह होगी कि वह दबाव, उम्मीदों और चर्चाओं के बीच खुद को कैसे संतुलित रखते हैं।

आईपीएल और भविष्य की बड़ी जिम्मेदारी

अगले आईपीएल सीजन के मंच पर राजस्थान रॉयल्स के लिए संभावित ओपनर की भूमिका निभाना वैभव के करियर का बड़ा मोड़ हो सकता है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना, बड़े गेंदबाजों का सामना करना और लगातार जीत की उम्मीदों के बीच खेलना उनके मानसिक मजबूतपन को परखेगा। यही वह दौर होगा, जहां यह तय होगा कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सिर्फ एक बाल प्रतिभा हैं या भारतीय क्रिकेट का आने वाला बड़ा चेहरा।

ये भी पढ़े : न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में इस स्टार खिलाड़ी की जगह पक्की, वडोदरा मैच में खेलना तय

FAQS

वैभव सूर्यवंशी किस आईपीएल टीम से जुड़े हैं?

राजस्थान रॉयल्स

वैभव सूर्यवंशी की उम्र कितनी है?

14

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!