Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया में 20 साल का ताबड़तोड़ बल्लेबाज शामिल

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया में 20 साल का ताबड़तोड़ बल्लेबाज शामिल 1

एशिया कप (Asia Cup): श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। एशिया कप के सुपर 4 राउंड के आखिरी मुकाबले में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है।

जबकि बांग्लादेश की टीम सुपर 4 के पहले दो मुकाबले हार कर पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की बार करें तो इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के प्लेइंग 11 में बदलाव हुए हैं।

भारत ने जीत टॉस

एशिया कप में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। अबतक इस एशिया कप में टीम इंडिया की एकमात्र टीम है जिसे हार नहीं मिली है। बात करें अगर टॉस की तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, टॉस के दौरान उन्होंने कहा कि,

“हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने टूर्नामेंट में नहीं किया है, हमने शाम के समय रन चेस नहीं किया है इसलिए इससे हमें रोशनी में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। ईमानदारी से कहूं तो विकेट में सभी के लिए सब कुछ है। दिन में तेज गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को मदद मिली है। बहादुर बनना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। हमने पांच बदलाव किये हैं।”

तिलक वर्मा का हुआ डेब्यू

एशिया कप के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को भी चुना गया था। तिलक वर्मा का आईपीएल और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते अब एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ तिलक वर्मा वनडे फॉर्मेट में में डेब्यू करने का मौका मिला है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश की प्लेइंग 11

लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल

एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। जबकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। बता दें कि, श्रीलंका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे रही पहले एशिया कप 2022 में भी टीम चैंपियन रही थी।

Also Read: 165kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है ये गेंदबाज, लेकिन जुगाड़ नहीं होने की वजह से नहीं मिलता है मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!