asia cup 2023 points table after pak vs ban match team india

पाकिस्तान (Pakistan) ने बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ पाकिस्तान ने अपनी इरादे साफ़ कर दिए हैं और 2 पॉइंट लेकर फ़ाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। वहीं, टीम इंडिया (Team India) की अगर हम बात करें तो भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और इस बात की पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया फ़ाइनल में जगह बना लेगी। आइये जानते हैं कैसे ?

बता दें कि इस मैच को पाकिस्तान (Pakistan) ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 38.4 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए।

फ़ाइनल में जगह बनाएगी टीम इंडिया!

दरअसल, लाहौर में पाकिस्तान (Pakistan) ने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी जीतने की ओर कदम बढ़ा दिया है। बाबर एंड कंपनी ने ये साफ़ कर दिया है कि वो इस एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमकर ही रहने वाले हैं। वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) भी कम नहीं है। भारत भी हर हाल में ट्रॉफी को अपने नाम करने की कोशिश करेगा। इसकी शुरुआत पाकिस्तान से ही होने वाली है।

10 सितंबर को दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। भारत फ़ाइनल में जगह बना सकता है और इसके लिए रोहित एंड कंपनी को श्रीलंका और बांग्लादेश को हराना होगा। इन टीमों को हराना भारत के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है क्योंकि ये दोनों कमजोर टीमें हैं। भारत श्रीलंका से 12 सितंबर जबकि बांग्लादेश से 15 सितंबर को भिड़ेगा। ऐसे में भारत का फ़ाइनल में जाना लगभग तय ही है। बता दें कि ये सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाने हैं।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने किये इरादे साफ़

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर अपनी हुंकार भर दी है। वहीं, टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से ये बता दिया है कि वो ट्रॉफी जीत कर ही रहेंगे। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने घातक गेंदबाजी की। रउफ ने जहाँ 4 विकेट चटकाए तो वहीं नसीम ने 3 विकेट लिए। वहीं, बल्लेबाजी में इमाम उल हक़ ने दम दिखाया। उन्होंने 84 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के की मदद से 78 रन बनाए।

साथ ही इस टीम की ओर से मोहम्मद रिज़वान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। रिज़वान 79 गेंदों में 1 छक्का-7 चौके की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि पाकिस्तान अपना दूसरा मुकाबला 10 सितंबर को भारत और तीसरा मुकाबला 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

भारत के लिए अहम है ये टूर्नामेंट

आपको बता दें कि भारतीय टीम के लिए ये एशिया कप काफी अहम है और भारत इसे हर हाल में जीता ही चाहेगा क्योंकि टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट किसी मिनी वर्ल्ड कप से कम नहीं है। दूसरी ओर वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेला जाना है और यही टीम इस बड़े टूर्नामेंट में भी खेलने वाली है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी एक भी मौका नहीं गंवाना चाहती है। ऐसे में अब देखना होगा कि 17 सितंबर को कौन सी टीम ट्रॉफी अपने नाम करती है और वर्ल्ड कप के लिए हुंकार भरती है।

यहाँ देखें पॉइंट्स टेबल

asia cup 2023 points table
credit: cricbuzz

ये भी पढें: फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में खेलेंगे सूर्या, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस