Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

POINTS TABLE: बांग्लादेश की जीत के बाद रोमांचक हुई सुपर-4 की जंग, अब टीम इंडिया सहित ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई

asia cup 2023 updated points table after ban vs afg match

बांग्लादेश (Bangladesh) ने अपने करो या मरो के मुकाबले में अफ़ग़निस्तान को हराकर सुपर 4 की रेस में खुद को ज़िंदा रखा है। इस रोमांचक मैच में शाकिब अल हसन की टीम ने अफ़ग़ानियों को 89 रन से करारी मात दी। बांग्लादेश की इस जीत के बाद सुपर-4 की जंग काफी रोमांचक हो गई है। अब सुपर-4 के लिए टीम इंडिया सहित कौन-कौन सी 4 टीमें क्वालीफाई कर रही हैं, आइये इसपर नजर डालते हैं।

ग्रुप-ए से ये टीमें कर रही हैं क्वालीफाई

दरअसल, लहौर में बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का चौथा मुकाबला खेला गया जहाँ अफ़ग़ान टीम को 89 रन से करारी मात झेलनी पड़ी। बांग्लादेश ने मैच को जीतकर सुपर-4 की जंग को काफी रोमांचक बना दिया है। ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो श्रीलंका 2 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है।

बांग्लादेश दूसरे स्थान जबकि अफगनिस्तान तीसरे स्थान पर है। हालांकि, अफ़ग़निस्तान के पास एक और मौका है कि वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा और इससे ये टीम सुपर 4 में जगह बना सकती है। नहीं तो सुपर 4 में श्रीलंका और बांग्लादेश क्वालीफाई कर जाएगी।

ग्रुप-बी से ये टीमें कर रही हैं क्वालीफाई

गौरतलब है कि ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ये और भी ज्यादा रोमांचक नजर आता है। इस ग्रुप में पाकिस्तान सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। पाकिस्तान ने पहला मैच नेपाल के खिलाफ जीता जबकि भारत के खिलाफ मैच रद्द हो गया, जिससे पॉइंट्स बंट गए और पाक टीम सुपर 4 में चली गई। अब यहाँ सुपर 4 की जंग भारत और नेपाल के बीच होने वाली है। 4 सितंबर को जो भी टीम जीतेगी वो सुपर 4 में जगह बना सकती है।

हालांकि, इस मैच पर भी बारिश का साया है लेकिन टीम इंडिया के लिए ख़ुशी की बात ये है कि मैच रद्द भी होता है तो रोहित की टीम सुपर 4 में चली जाएगी। वो ऐसे कि नेपाल ने एक भी मैच नहीं जीता है। पॉइंट्स अगर बंटते हैं तो नेपाल को 1 अंक मिलेंगे और भारत को भी एक अंक मिलेंगे। भारत 2 अंक के साथ क्वालीफाई कर जाएगा और नेपाल बाहर हो जाएगा।

4 सितंबर को होगी नेपाल से भिड़ंत

आपको बता दें कि नेपाल की टीम ने पहली बार एशिया कप में जगह बनाई है। ये टीम पहली बार भारत के खिलाफ खेलेगी जबकि टीम इंडिया भी पहली बार नेपाल के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में इस मैच में रोहित बनाम रोहित का मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि एक तरफ रोहित शर्मा होंगे जबकि दूसरी तरफ रोहित पौडेल होंगे।

यहाँ देखें पॉइंट्स टेबल

asia cup 2023 updated points table
credit: cricbuzz

ये भी पढें: BAN vs AFG : ’53 चौके-11 छक्के’, बांग्लादेश ने अफ़ग़ानियों को कराया नागिन डांस, 89 रन शाकिब अल हसन के टीम की शानदार जीत

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!