Asking for votes for Chahal's wife Dhanashree cost Shreyas Iyer a lot

Shreyas Iyer: भारत में क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसी वजह से भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लोग सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं और उनके पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्याद सुर्खियों में रहते हैं. श्रेयस अय्यर का नाम भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी के साथ भी जुड़ता रहता है. वही हाल ही में श्रेयस अय्यर ने चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के लिए वोट मांगा था लेकिन इसके बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

श्रेयस अय्यर ने धनश्री वर्मा के लिए मांगा वोट

भारतीय टीम के घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई हैं. झलक दिखला जा सीजन 11 में धनश्री वर्मा ने अपने डांस का जादू लोगों को खुब दिखाया है.

वहीं अब इस शो को लेकर वोटिंग का दौर जारी है. भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी धनश्री वर्मा के लिए वोट मांग रहे हैं. हाल ही में श्रेयस अय्यर ने भी धनश्री वर्मा को वोट करने के लिए फैंस से अपील की थी. हालांकि, उस वीडियो के वायरल होने के बाद से श्रेयस अय्यर मुश्किलों में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर को अब फैंस ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए श्रेयस अय्यर

धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर का नाम एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय से जुड़ रहा है. इन दोनों की साथ में डांस प्रैक्टिस करने की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. लेकिन खुलकर इन दोनों अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी अब तक नहीं बताया है.

वहीं अब जब श्रेयस अय्यर ने झलक दिखला जा सीजन 11 में धनश्री वर्मा को विनर बनाने के लिए लोगों से उन्हें वोट देने के लिए अपील किया है तो फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. फैंस धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को भाभियां पंसद हैं और वो भाभियों के दिवाने हैं. बहरहाल अय्यर का ये वीडियो इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया के हाथ बड़ी जीत लगाना हुआ तय

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki