एक समय था जब टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बोलबाला चलता था लेकिन अब लग रहा है कि इस दोनों की चमक अब कम पड़ रही है। अब क्रिकेट जगत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी धाक जमाते जा रहे हैं। अब बाबर की बादशाहत को ICC ने भी स्वीकार कर लिया है। जी हाँ, ICC की तरफ से अगस्त महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई है लेकिन हैरानी की बात ये है कि यहाँ पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है।
क्रिकेट जगत के बादशाह बने बाबर आज़म
दरअसल, गुरुवार को ICC की तरफ से अगस्त महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई जहाँ रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम कहीं नहीं है। ICC की तरफ से जिन तीन नामों की घोषणा की गई है, उसमे दो पाकिस्तान के खिलाड़ी है जबकि एक वेस्टइंडीज का खिलाड़ी है। इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का है। दूसरा नाम पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान का है जबकि तीसरा नाम वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन का है।
अगस्त में बाबर आज़म का प्रदर्शन
अगस्त के महीने में बाबर आज़म (Babar Azam) के प्रदर्शन पर अगर हम नजर डालें तो उन्होंने पिछले महीने में 2 अर्धशतक के साथ एक शतक भी जमाया था। वहीं, एशिया कप 2023 में भी बाबर का बल्ला जमकर गरजा है। एशिया कप 2023 के पहले ही मुकाबले में उन्होंने नेपाल के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। उन्होंने 131 गेंदों में 151 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही बाबर ने एशिया कप से पहले अफ़ग़निस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में शतक जड़ते हुए, अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
अगस्त में शादाब और पूरन का प्रदर्शन
वहीं, पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान की अगर हम बात करें तो उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 39 रन बनाते हुए एक विकेट लिया था। फिर दूसरे वनडे में 48 रन बनाए थे जबकि तीसरे वनडे में तीन अहम विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही उनका प्रदर्शन एशिया कप 2023 में भी शानदार रहा जहाँ उन्होंने नेपाल के खिलाफ 4 विकेट हॉल लिए।
इसके साथ ही पूरन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 176 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया था। मतलब इस बार प्लेयर ऑफ़ द मंथ में किसी भारतीय खिलाड़ी ने जगह नहीं बनाई है।