Posted inक्रिकेट (Cricket)

AUS vs ENG: ट्रेविस हेड के शानदार शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, बढ़त पहुंची 360 रन, अब भी 6 विकेट शेष

AUS vs ENG

AUS vs ENG : एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज टेस्ट (AUS vs ENG) में ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर लगभग पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। ट्रैविस हेड की नाबाद और जुझारू शतकीय पारी ने इंग्लैंड की उम्मीदों को लगातार कमजोर किया, वहीं एलेक्स कैरी ने भी उनका शानदार साथ निभाया। पर्थ के बाद अब घरेलू मैदान पर हेड ने एक बार फिर साबित किया कि वह इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं।

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 360 रन से अधिक हो चुकी है, जबकि अभी 6 विकेट शेष हैं।

एडिलेड में ट्रैविस हेड का शानदार शतक

Another day, another Ashes century for Travis Head, Australia vs England, 3rd Test, 3rd day, Adelaide, December 19, 2025

ट्रैविस हेड और एडिलेड ओवल का रिश्ता इस टेस्ट में फिर खास नजर आया। उन्होंने इस मैदान पर लगातार चौथा टेस्ट शतक जड़ा और एक बार फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। 196 गेंदों में नाबाद 142 रन की पारी के दौरान हेड ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।

शुरुआती दौर में उन्होंने रन बनाने के लिए समय लिया, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाजों दोनों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। 99 रन पर जीवनदान मिलने के बाद हेड और भी ज्यादा आत्मविश्वास में नजर आए और इंग्लैंड की वापसी की हर संभावना को धीरे-धीरे खत्म करते चले गए।

एलेक्स कैरी ने फिर निभाई अहम भूमिका

पहली पारी में शतक लगाने वाले एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में भी अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ एक अहम साझेदारी की, जिसने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया। कैरी की नाबाद 52 रन की पारी दबाव भरे हालात में आई, जब इंग्लैंड शुरुआती विकेट लेकर वापसी की उम्मीद कर रहा था।

उनकी स्ट्राइक रोटेशन और खराब गेंदों पर सटीक ड्राइव ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ को बिगाड़ दिया। हेड और कैरी की साझेदारी ने न सिर्फ रन जोड़े बल्कि इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इंग्लैंड की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल

दिन भर इंग्लैंड की गेंदबाजी में कोई साफ योजना नजर नहीं आई। विल जैक्स से जरूरत से ज्यादा ओवर डलवाए गए, जबकि जोफ्रा आर्चर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो पाया। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स का खुद गेंदबाजी न करना भी हैरान करने वाला रहा, खासकर तब जब मैच एशेज के लिहाज से बेहद अहम स्थिति में पहुंच चुका था।

ऑस्ट्रेलिया 149-4 के स्कोर पर थोड़े दबाव में दिखा था, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड कोई ठोस योजना लागू नहीं कर सका। गलत बॉलिंग बदलावों और ढीली फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया।

AUS vs ENG : मैच की दिशा पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में

दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया जिस स्थिति में पहुंच चुका है, वहां से इंग्लैंड के लिए वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। 360 से ज्यादा रनों की बढ़त और छह विकेट हाथ में होना मेजबान टीम को पूरी आज़ादी देता है।

पिच पर अभी भी बल्लेबाजी के लिए काफी कुछ मौजूद है और ऑस्ट्रेलिया चाहे तो इंग्लैंड को लगभग असंभव लक्ष्य दे सकता है। ट्रैविस हेड का यह शतक सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि इस टेस्ट और शायद पूरी एशेज सीरीज की दिशा तय करने वाली पारी साबित होती दिख रही है।

ये भी पढ़े : प्रचंड फॉर्म में चल रहा ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलना करता डिजर्व, लेकिन अपनी ईगो के चलते गंभीर नहीं देंगे मौका

FAQS

इंग्लैंड के कप्तान कौन हैं?

बेन स्टोक्स

ट्रैविस हेड कितने रन बनाकर नाबाद हैं?

142

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!