AUS vs ENG, Ashes 1st TEST, MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत एक बार फिर धूमधाम से होने जा रही है। क्रिकेट जगत की सबसे पुरानी और रोमांचक प्रतिद्वंद्विताओं में गिनी जाने वाली यह सीरीज हमेशा खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए भावनाओं का केंद्र रही है।
2025-26 की यह Ashes इंग्लैंड के लिए बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि पिछली कुछ सीरीज में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं। इस सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। चलिए पहले टेस्ट के मैच प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
AUS vs ENG, Ashes 1st Test मैच प्रीव्यू

एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम में शुक्रवार, 21 नवंबर से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार अपने घर पर इंग्लैंड को एशेज में 4-0 से हराया था। ऐसे में इस बार भी उसका प्रयास अपना दबदबा जारी रखने का होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम अपने बैजबाल अप्रोच से सफलता हासिल करने का प्रयास करेगी।
AUS vs ENG, Ashes 1st Test से जुड़ी अहम जानकारी
- मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
- मैच नंबर: 1
- स्टेडियम: पर्थ स्टेडियम
- मैच शुरू होने की तारीख: 21 नवंबर
- समय: भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे
AUS vs ENG, Ashes 1st Test: पिच रिपोर्ट और वेन्यू डिटेल्स
Perth Stadium की पिच तेज गेंदबाजों का स्वर्ग मानी जाती है, जहां शुरूआती दो दिनों में नई गेंद को जबरदस्त उछाल और मूवमेंट मिलती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए टिकना बेहद मुश्किल हो जाता है। यहां का नेचुरल बाउंस अधिक गति वाले पेसर्स को और घातक बनाता है, जबकि तीसरे दिन पिच थोड़ी फ्लैट होकर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल महसूस होती है।
हालांकि चौथे और पांचवें दिन सतह टूटने लगती है और फुटमार्क बनते हैं, जिससे स्पिनर्स को भी मदद मिलने लगती है। इस पिच पर 320–360 का स्कोर अच्छा माना जाता है और टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करती है।
पर्थ स्टेडियम में अब तक 5 टेस्ट हुए हैं और सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। ऐसे में साफ़ तौर पर टॉस जीतकर बिना किसी परेशानी के किसी भी कप्तान के लिए पहले बल्लेबाजी का फैसला आसान रहेगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 395 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 221 है। तीसरी पारी का औसत स्कोर 272 और चौथी पारी का औसत स्कोर 194 है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 598/4 का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। वहीं, सबसे छोटा स्कोर 89 है, जो पाकिस्तान ने ऑल आउट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
AUS vs ENG, Ashes 1st TEST में कैसा रहेगा मौसम?
एशेज के पहले टेस्ट के दौरान 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में मौसम अपेक्षाकृत सुहावना रहने की संभावना है। शुरुआत के दिन (21) अधिकतर धूप रहेगी, तापमान लगभग 25 °C तक पहुंच सकता है और रात में ठंडक के साथ 17 °C तक उतर सकता है। 22 तारीख को हल्की बारिश के साथ बाद में हवा बढ़ने की संभावना है, तापमान करीब 24 °C रहेगा।
23 और 24 नवंबर को मौसम फिर से खुला और हल्की तेज हवा रहेगी, तापमान क्रमशः 22°C और 21 °C तक रहेगा। 25 नवंबर को मौसम फिर से धूप वाला दिख रहा है, तापमान करीब 23°C पहुंच सकता है और रात में लगभग 11–12°C तक गिर सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ज्यादातर दिन हमें बिना रुकावट के एक्शन देखने को मिलने वाला है।
Australia vs England टेस्ट में हेड टू हेड
खेले गए मैच: 351
ऑस्ट्रेलिया जीता: 152
इंग्लैंड जीता: 112
ड्रॉ: 97
Ashes के पहले टेस्ट के लिए इंजरी न्यूज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर ही मैदान में नजर आना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सीन एबॉट इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। इनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ने माइकल नेसर को अपने साथ जोड़ा है। वहीं, कप्तान पैट कमिंस पहले ही स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे।
इंग्लैंड के खेमे से इंजरी की खबर नहीं है। तेज गेंदबाज मार्क वुड को जरूर कुछ परेशानी हुई थी लेकिन अब उन्हें भी फिट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में वो चयन के लिए उपलब्ध हैं।
Ashes के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, मार्क वुड
पर्थ में होने वाले Ashes टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग XI): उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट
इंग्लैंड (संभावित प्लेइंग XI): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, मार्क वुड
AUS vs ENG, Ashes 1st TEST लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले एशेज टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, इसकी स्ट्रीमिंग ioHotstar ऐप / वेबसाइट पर होगी।
FAQs
Ashes की शुरुआत कब से होनी है?
AUS vs ENG एशेज का पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज जो चोटिल शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच में कर सकते हैं रिप्लेस