AUS vs ENG : एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट (AUS vs ENG) के पहले दिन एडिलेड ओवल में मुकाबला पूरी तरह संतुलित नजर आया, लेकिन दिन का अंत ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में थोड़ा झुका हुआ रहा। कप्तान पैट कमिंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 8 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए।
यह स्कोर इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की कड़ी मेहनत और ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की जुझारू बल्लेबाज़ी को साफ तौर पर दर्शाता है। हालांकि दिन का सबसे खास और भावुक पल एलेक्स कैरी का अपने घरेलू मैदान पर लगाया गया शतक रहा, जिसने न सिर्फ दर्शकों को उत्साहित किया बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में भी खास ऊर्जा भर दी।
एलेक्स कैरी का यादगार शतक

एशेज सीरीज़ (AUS vs ENG) के तीसरे टेस्ट के पहले दिन एलेक्स कैरी ने दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। घरेलू मैदान पर खेलते हुए उन्होंने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया। टीम के अहम समय पर कैरी ने 106 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो एशेज में उनका पहला शतक रहा। शतक के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके, लेकिन उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उस्मान ख्वाजा ने निभाई अहम भूमिका
स्टीवन स्मिथ की गैरमौजूदगी में उस्मान ख्वाजा पर अतिरिक्त जिम्मेदारी थी और उन्होंने उसे बखूबी निभाया। ख्वाजा ने 82 रनों की सधी हुई पारी खेली और शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद पारी को स्थिरता दी। उनकी बल्लेबाजी में अनुभव साफ झलक रहा था, जहां उन्होंने खराब गेंदों पर रन बटोरे और अच्छी गेंदों का सम्मान किया। कैरी के साथ उनकी साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारा और मैच में वापसी कराई।
इंग्लैंड के गेंदबाजों की जुझारू कोशिश
हालांकि स्कोरबोर्ड ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिख रहा है, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी दिन भर कड़ी मेहनत की। खासकर जोफ्रा आर्चर ने अपनी रफ्तार और सटीकता से बल्लेबाजों को परेशान किया और तीन अहम विकेट चटकाए। नई गेंद से इंग्लैंड को शुरुआती सफलता मिली, जबकि पुराने गेंद से उन्होंने लगातार दबाव बनाए रखा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में गेंदबाजी बदलाव और फील्ड सेटिंग्स में आक्रामकता दिखी, जिसने मुकाबले को जीवंत बनाए रखा।
AUS vs ENG : दिन का खेल और आगे की राह
पहले दिन का खेल खत्म होने तक यह साफ हो गया कि मुकाबला अभी पूरी तरह खुला हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के पास निचले क्रम में कुछ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो स्कोर को 350 के पार ले जा सकते हैं, जबकि इंग्लैंड नई गेंद से जल्दी विकेट निकालकर वापसी की कोशिश करेगा। सीरीज़ में 2–0 से पिछड़ चुकी इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है और दूसरे दिन का पहला सत्र उनके लिए निर्णायक साबित हो सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए सीरीज़ पर पकड़ और मजबूत करना चाहेगा।