AUS vs ENG 1st Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जो मुश्किल से दो दिन चला और दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से बाजी अपने नाम कर ली।
पहले दिन के खेल के बाद, ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मुकाबला जीत लेगा लेकिन दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और उसने जीत के साथ एशेज (Ashes) में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Ashes के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड के तूफ़ान में उड़ा इंग्लैंड

इंग्लैंड ने एशेज (Ashes) के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 204 का टारगेट दिया। पर्थ की मुश्किल पिच पर गेंदबाजों के बोलबाले को देखते हुए, लग रहा था कि शायद अब कंगारुओं के हाथ से मैच निकल जाएगा, क्योंकि ओपनर उस्मान ख्वाजा भी पीठ की समस्या से जूझ रहे थे और उनके कुछ खास योगदान की उम्मीद नहीं थी।
यही चीज ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदे का सौदा साबित हो गई और उस्मान ख्वाजा की गैरमौजूदगी में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को प्रमोट किया गया, जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया और शुरुआत से ही उन्होंने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया। हेड ने मात्र 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और पहले विकेट के लिए अपने ओपनिंग जोड़ीदार जेक वेदराल्ड के साथ 11.3 ओवर में 75 रन जोड़े।
जेक वेदराल्ड 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ट्रेविस हेड का आतंक जारी रहा। हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर मात्र 69 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो एशेज में चौथी पारी में सबसे तेज हंड्रेड का रिकॉर्ड भी है। लग रहा था कि हेड मैच खत्म करके जाएंगे लेकिन वो 192 के स्कोर पर आउट हो गए। बाएं हाथ के ओपनर ने आउट होने से पहले 83 गेंदों में 123 रन बनाए। बाद में, मार्नस लाबुशेन (51*) और कप्तान स्टीव स्मिथ (2*) ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एशेज (Ashes) का आगाज जबरदस्त जीत के साथ किया है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में नहीं बनाने दिया बड़ा स्कोर
अगर आज के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 123/9 के स्कोर से ज्यादा आगे नहीं जा पाई और पूरी टीम 132 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद, इंग्लैंड ने 0/1 के स्कोर पर 65/1 का स्कोर बना लिया। फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
लग रहा था कि शायद 150 का स्कोर भी मुश्किल हो जाए लेकिन गस एटकिंसन के 37 और ब्रायडन कार्स के 20 रनों की मदद से इंग्लिश टीम 164 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को 3 और ब्रेंडन डॉगेट को भी 3-3 विकेट मिले।
पहले दिन गेंदबाजों का रहा था बोलबाला
पर्थ टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा था, क्योंकि दोनों टीमों के मिलाकर कुल 19 विकेट गिरे थे। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन मिचेल स्टार्क के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण मेहमान टीम 172 का ही स्कोर बना पाई थी। स्टार्क ने 7 विकेट अपने नाम किए थे।
इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया से बल्ले के साथ दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उसका हाल भी बेहाल हो गया था। इंग्लिश गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सरेंडर करते नजर आए स्टंप्स तक स्कोर 123/9 हो गया था। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके थे।