AUS vs ENG Boxing Day Test : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का पूरी तरह दबदबा देखने को मिला। पांच मैचों की एशेज सीरीज़ के इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें बल्लेबाज़ी में जूझती नजर आईं और दिनभर में कुल 20 विकेट गिरे।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का निर्णय शुरुआती तौर पर सही साबित हुआ, लेकिन उनकी टीम इस बढ़त को भुना नहीं सकी।
पहले ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर सिमटा और जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए और कुल बढ़त 46 रन की हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ों का कहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ भी केवल नौ रन बनाकर आउट हो गए।
पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट ने बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया। उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी ने कुछ देर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों बड़ी साझेदारी नहीं कर सके।
निचले क्रम में माइकल नेसेर ने 35 रनों की जुझारू पारी खेली, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ा स्कोर रहा। इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलियाई पारी 45.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड की पहली पारी: शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई टीम
ऑस्ट्रेलिया के मामूली स्कोर के जवाब में उतरी इंग्लैंड की हालत और भी खराब रही। महज़ 16 रन के भीतर चार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा और अनुभवी जो रूट भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने अनुशासित लाइन-लेंथ से बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। मध्यक्रम में हैरी ब्रूक ने आक्रामक अंदाज़ में 41 रन बनाए और कुछ समय के लिए मैच में जान फूंकी, लेकिन उनके आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
नेसेर और बोलैंड की घातक गेंदबाज़ी
इंग्लैंड की पारी को समेटने में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया। माइकल नेसेर ने चार विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी, जबकि स्कॉट बोलैंड ने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए तीन विकेट झटके।
मिशेल स्टार्क ने नई गेंद से शुरुआती सफलताएं दिलाईं। इंग्लैंड की पूरी टीम 30 ओवर के भीतर 110 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिल गई।
AUS vs ENG : दिन का खेल और ऑस्ट्रेलिया की बढ़त
पहले दिन (AUS vs ENG) का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत की और बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए। हैरानी की बात यह रही कि स्कॉट बोलैंड ने बतौर नाईट वॉचमन ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग की, जो एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों को पहले दिन रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिला, जहां गेंदबाज़ हर सेशन में हावी रहे। 46 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे दिन उतरेगा और इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ाने की कोशिश करेगा।